म्युचुअल फंड

Kotak MF ने लॉन्च की Choti SIP, सिर्फ ₹250 में शुरू करें; सपनों को साकार करने का छोटा सा तरीका

छोटी SIP के लॉन्च के साथ, कोई भी नया निवेशक केवल ₹250 की न्यूनतम राशि से अपनी वेल्थ क्रिएशन की यात्रा शुरू कर सकता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 20, 2025 | 1:17 PM IST

Kotak Mutual Fund launches Choti SIP: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC) ने गुरुवार (20 मार्च) को “छोटी एसआईपी” (Choti SIP) लॉन्च करने की घोषणा की है। छोटी एसआईपी कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड की सभी पात्र योजनाओं के लिए उपलब्ध होगी। हाल ही में सेबी (SEBI) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने छोटी एसआईपी (Small Ticket SIP) की शुरुआत की, जिससे भारत के और ज्यादा लोगों को वेल्थ क्रिएशन की यात्रा में शामिल होने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

‘छोटी रकम, बड़ा कदम’- निलेश शाह

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने कहा, “भारत की कुल आबादी में से केवल 5.4 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर ही म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, जिससे देश में म्युचुअल फंड के व्यापक विस्तार की बड़ी संभावना है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) नए निवेशकों को जोड़ने और उनकी म्युचुअल फंड यात्रा शुरू करने का एक शानदार तरीका रहा है। छोटी SIP के लॉन्च के साथ, कोई भी नया निवेशक केवल ₹250 की न्यूनतम राशि से अपनी वेल्थ क्रिएशन की यात्रा शुरू कर सकता है।” उन्होंने इसे ‘छोटी रकम, बड़ा कदम’ नाम दिया।

Also read: CRISP: PhonePe Wealth का नया टूल, म्युचुअल फंड चुनना अब होगा आसान! जानें कैसे करता हैं काम?

केवल ₹250 से शुरू करें SIP

यह पहल नए निवेशकों को ₹250 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ SIP के माध्यम से निवेश करने में सक्षम बनाती है। “छोटी SIP” (छोटा सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के पीछे का उद्देश्य इस क्षेत्र में प्रवेश में आने वाली बाधाओं को कम करके, विशेष रूप से पहली बार निवेश करने वाले लोगों के लिए म्युचुअल फंड निवेश को अधिक सुलभ बनाना है। निवेशक ने पहले उद्योग स्तर पर म्युचुअल फंड (एसआईपी या एकमुश्त) में निवेश नहीं किया होगा। निवेशक को ग्रोथ ऑप्शन में निवेश करना चाहिए और मासिक आधार पर कम से कम 60 किस्तों के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। किस्तों का भुगतान केवल एनएसीएच (NACH) या यूपीआई ऑटो-पे (UPI auto-pay) के माध्यम से करना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां Choti SIP की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 20, 2025 | 1:13 PM IST