म्युचुअल फंड

Daily SIP: क्यों चुनें डेली SIP, क्या होगा फायदा? सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू करने का है ऑप्शन

Daily SIP एक ऐसा प्लान है जिसमें आप हर कारोबारी दिन एक तय और छोटी रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं।

Published by
आशुतोष ओझा   
Last Updated- May 16, 2025 | 12:13 PM IST

Daily SIP in Mutual Fund: घरेलू और ग्लोबल सेंटीमेंट्स का असर हर दिन शेयर बाजार पर देखने को मिलता है। इसके बावजूद म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. खासकर इक्विटी स्‍कीम्‍स की बात करें, तो निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं. बीता अप्रैल ऐसा 50वां महीना रहा, जब इक्विटी फंड में लगातार इनफ्लो दर्ज किया गया। वहीं, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए रिकॉर्ड 26,632 करोड़ रुपये का निवेश आया।  म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री रिटेल निवेशकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा आकर्षित करने के लिए नए-नए प्रोडक्‍ट्स और सुविधाएं ला रही हैं. इनमें एक ऑप्‍शन Daily SIP (डेली एसआईपी) का है. एक्सपर्ट कहते हैं, अगर आप निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन बड़ी रकम या जटिल स्ट्रैटजी से घबराते हैं, तो डेली SIP आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। यह एक सरल, फ्लै​क्सिबल और अफोर्डेबल है, जिससे धीरे-धीरे वेल्थ बना सकते हैं।

मार्केट एक्सपर्ट अजीत गोस्‍वामी का कहना है, डेली SIP आपके निवेश की एक सुविधाजनक और किफायती शुरुआत हो सकती है। छोटी-छोटी रकम का नियमित निवेश, बिना किसी आर्थिक बोझ के, समय के साथ बड़ा कॉपर्स बना सकता है।

ये भी पढ़ें… Mutual Funds से कब करें प्रॉफिट बुकिंग? कमाई पर कैसे कम करें टैक्स देनदारी

Daily SIP: क्या है? कितनी रकम से शुरुआत

अजीत गोस्‍वामी कहते हैं, डेली SIP एक ऐसा प्लान है जिसमें आप हर कारोबारी दिन एक तय और छोटी रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। यह तरीका पर्चेज प्राइस को एवरेज करता है और मार्केट वॉलेटिलिटी के असर को कम करता है। समय के साथ ये छोटा-छोटा निवेश एक बड़ा कॉपर्स बन सकता है।

उनका कहना है, डेली SIP की सबसे खास बात इसकी कम लागत है। Paytm Money जैसे प्लेटफॉर्म डेली SIP ₹21 प्रतिदिन से शुरू करने की सुविधा देते हैं। हालांकि, आमतौर पर ज्यादातर म्यूचुअल फंड हाउस और प्लेटफॉर्म्स मिनिमम 100 रुपये रोजाना निवेश की लिमिट रखते हैं।

Daily SIP: कैसे शुरू करें?

मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं, आज के समय में कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जैसेकि Paytm Money, Groww या HDFC Securities जैसे ऐप्स या वेबसाइट्स, जहां डेली एसआईपी शुरू कर सकते हैं। निवेश शुरू करने से पहले अपनी रिस्क उठाने की क्षमता और फाइनेंशयिल लक्ष्यों को देखते हुए उपयुक्त स्कीम चुनें। इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की मिनिमम लिमिट को ध्यान में रखते हुए डेली निवेश की राशि तय करें। बैंक या UPI मैन्डेट देकर डेली SIP का ऑटोमेटिक डिडक्शन सुनिश्चित कर सकते हैं।

डेली SIP क्यों चुनें?

अजीत गोस्वामी का कहना है, डेली SIP के जरिए बहुत कम राशि में निवेश शुरू कर सकते हैं, जिससे यह सबके लिए सुलभ है। नियमित निवेश वित्तीय अनुशासन और बचत की आदत को प्रमोट करता है। इसमें रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है। यानी, रोज निवेश से बाजार की अस्थिरता का असर कम होता है। इसके अलावा, निवेशकों को कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है। इससे वेल्थ में ताबड़तोड़ ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

उन्होंने बताया कि फाइनैं​शल इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने ‘सैशे साइज निवेश’ की पहल की है, जिससे हर महीने ₹250 से SIP शुरू की जा सकती है। इसका मकसद छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है।

ये भी पढ़ें… Mutual Funds: कम रिस्क, बेहतर रिटर्न – एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स हैं निवेशकों की पहली पसंद, तेजी से बढ़ रहा क्रेज

अप्रैल में रिकॉर्ड SIP इनफ्लो

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 26,632 करोड़ रुपये का SIP इनफ्लो दर्ज किया गया। हालांकि अप्रैल महीने में इनए​​क्टिव अकाउंट्स की बड़े पैमाने पर ​क्लिन-अप के चलते 1.36 करोड़ SIP आकउंट बंद हुए या उनकी मैच्योरिटी हुई। इसके बावजूद कंट्रीब्यूशन करने वाले अकाउंट्स की संख्या मार्च के 8.11 करोड़ से बढ़कर अप्रैल में 8.38 करोड़ हो गई। इससे साफ है कि निवेशकों का रुझान लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन में बना हुआ है।

AMFI के आंकड़ों पर मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड चीफ बिजनेस ऑफिसर अ​खिल चतुर्वेदी मानते हैं कि नेट सेल्स 24,000 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जो टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के चलते बढ़ी हुई अस्थिरता को दर्शाती है और इसने सामान्य रूप से निवेशकों को सतर्क बनाए रखा है। स्टैबिलिटी एक पॉजिटिव संकेत है और SIP अकाउंट्स में कोई बड़ी गिरावट न होना भी उत्साहजनक है।

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 3.24 फीसदी घटकर 24,269 करोड़ रुपये रहा। ये लगातार चौथा महीना है जब इक्विटी फंड में निवेश कम हुआ है। फिर भी, ये 50वां महीना है जब इक्विटी फंड में लगातार निवेश आ रहा है। दूसरी तरफ, डेट फंड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मार्च में जहां 2.02 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी, वहीं अप्रैल में 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया।

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अप्रैल में 2.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मार्च में 1.64 लाख करोड़ रुपये की निकासी देखी गई थी। इस निवेश की बदौलत इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 65.74 लाख करोड़ से बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

SIP Inflow: 6 महीने में कितना आया निवेश

महीना SIP निवेश (करोड़ रुपये में)
अप्रैल 2025 26,632
मार्च 2025 25,926
फरवरी 2025 25,999
जनवरी 2025 26,400
दिसंबर 2024 26,459
नवंबर 2024 25,320

(सोर्स: AMFI)

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

First Published : May 16, 2025 | 9:30 AM IST