Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी नई रिपोर्ट में कुछ लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों के बारे में अच्छा नजरिया रखा है। रिपोर्ट कहती है कि इन कंपनियों की कमाई अच्छी है, उनका बिजनेस ठीक चल रहा है और मैनेजमेंट की योजना साफ है। इसी वजह से आने वाले कुछ सालों में इन कंपनियों के और बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने छह ऐसे शेयर चुने हैं जिन पर वह BUY यानी खरीदने की सलाह देती है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया है कि इन शेयरों की कीमत आगे क्यों बढ़ सकती है और इनके लिए क्या टारगेट प्राइस रखा गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Q2FY26 में ठीक-ठाक और उम्मीद के मुताबिक काम किया है। कंपनी की कमाई (Ebitda) पिछली तिमाही के मुकाबले 5% बढ़कर ₹459 अरब हो गई है। इसमें सबसे बड़ा फायदा रिटेल और जियो के बिजनेस से मिला। रिटेल की कमाई 19% बढ़ी क्योंकि त्योहारों में खरीदारी ज्यादा हुई, GST में बदलाव से मदद मिली और क्विक कॉमर्स तेजी से बढ़ा। जियो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसने 83 लाख नए ग्राहक जोड़े और 5G का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है। रिलायंस के O2C (तेल से रसायन) बिजनेस में भी बेहतर मार्जिन और ज्यादा उत्पादन की वजह से 3% बढ़त हुई।
रिपोर्ट कहती है कि FY25–28 के बीच रिलायंस की कुल कमाई और मुनाफा हर साल लगभग 10–11% बढ़ सकता है। रिटेल और जियो की ताकत और कंपनी के बेहतर कैश फ्लो को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर BUY की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,765 रखा है।
HCL टेक्नोलॉजीज ने सितंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी की कमाई (रेवेन्यू) पिछली तिमाही के मुकाबले 2.4% बढ़ी और उसका मुनाफे वाला मार्जिन (Ebit मार्जिन) बढ़कर 17.4% हो गया, जो अच्छा माना जाता है। इस तिमाही में HCL को 2.6 अरब डॉलर की बड़ी डील्स मिलीं। इसी वजह से कंपनी ने FY26 में अपनी सर्विसेज बिजनेस की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 4–5% कर दिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के AI वाले प्रोडक्ट और सर्विसेज तेजी से बढ़ रहे हैं, और अब इसकी कुल कमाई का लगभग 3% हिस्सा AI से आता है। कंपनी ने 47 ग्राहकों के यहां अपना AI प्लेटफॉर्म लगाया है और AI फैक्ट्री व AI सलाह (Advisory) जैसी नई सुविधाएं भी शुरू की हैं, जिससे उसकी तकनीकी ताकत और बढ़ी है।
हालांकि सैलरी बढ़ाने और कुछ आंतरिक बदलावों की वजह से थोड़े समय के लिए मार्जिन पर दबाव रह सकता है, लेकिन बड़े डिजिटल प्रोजेक्ट्स, कम होती कर्मचारियों की छोड़ने की दर (attrition) और बेहतर कामकाज की वजह से HCL Tech अभी भी बड़े IT सेक्टर में सबसे तेज बढ़ने वाली कंपनी मानी जा रही है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर भी BUY यानी खरीदने की सलाह दी है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) एक सरकारी कंपनी है जो सेना के लिए सुरक्षा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है। रिपोर्ट कहती है कि आने वाले सालों में BEL को बड़े ऑर्डर मिलते रहेंगे और कंपनी तेजी से बढ़ेगी। भारतीय सेना का ₹300 अरब का QRSAM ‘अनंत शस्त्र’ प्रोजेक्ट, जिसे DRDO ने बनाया है, BEL के लिए बहुत बड़ा काम है। इस प्रोजेक्ट की वजह से कंपनी की कुल ऑर्डर बुक एक ट्रिलियन रुपये से भी ज्यादा हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में सेना, नेवी और एयरफोर्स को रडार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, कम्युनिकेशन नेटवर्क और ड्रोन-डिफेंस जैसी चीजों की जरूरत बढ़ेगी, और इसमें BEL को लगातार नए काम मिलेंगे। इसके अलावा नए कॉर्वेट जहाजों, तेजस Mk1A लड़ाकू विमान के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, ड्रोन-आधारित हथियार और एक्सपोर्ट भी कंपनी की ग्रोथ बढ़ाएंगे।
FY25–28 के बीच BEL की बिक्री, Ebitda और मुनाफा हर साल करीब 17–18% की दर से बढ़ने का अनुमान है। रक्षा क्षेत्र में लंबे समय का मौका देखते हुए ब्रोकरेज BEL को एक मजबूत निवेश मानती है और इसके लिए ₹500 का टारगेट प्राइस के साथ BUY यानी खरीदने की सलाह देती है।
एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज (MMFS) को रिपोर्ट में एक ऐसी कंपनी बताया गया है जो ग्रामीण भारत में तेजी से बढ़ रही है। कंपनी का काम देश के लगभग 5 लाख गांवों में फैल चुका है और इसके 1.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। इसलिए यह गांवों और छोटे कस्बों में वाहनों के लोन और दूसरे रिटेल लोन देने में मजबूत पकड़ रखती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के बैड लोन (NPA) लगातार 4% से कम हैं, जिसका मतलब है कि पैसे वापस आने में दिक्कत कम है और कंपनी की लोन क्वालिटी सुधर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में उसका कुल लोन (AUM) हर साल 18–20% की रफ्तार से बढ़े और खराब लोन का खर्च (क्रेडिट कॉस्ट) 1.3–1.7% के बीच रहे।
MMFS सिर्फ वाहन लोन ही नहीं, बल्कि हाउसिंग फाइनेंस, LAP (प्रॉपर्टी पर लोन), इंश्योरेंस और निवेश सेवाओं में भी अपना काम बढ़ा रही है। कंपनी का बड़ा लक्ष्य है कि 2030 तक उसकी कुल लोन बुक ₹3 ट्रिलियन तक पहुंच जाए। साथ ही, वह कोशिश कर रही है कि उसका खर्च 2.5–2.7% के भीतर रहे।
कंपनी अब AI तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि ग्राहकों से पैसा वसूलने (कलेक्शन) में और आसानी हो। मजबूत बैलेंस शीट और अच्छे कामकाज की वजह से FY25–28 के बीच कंपनी के मुनाफे के हर साल लगभग 19% बढ़ने की उम्मीद है। इसी कारण ब्रोकरेज ने इस शेयर पर BUY की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹400 रखा है।
Rubicon Research एक छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती फार्मा कंपनी है, जो रिसर्च और नई दवाइयां विकसित करने पर ध्यान देती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपनी कमाई बहुत तेजी से बढ़ाई है। पिछले 3 सालों में 60% और 10 सालों में 42% की दर से। कंपनी की फाइनेंशियल हालत भी मजबूत है और इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) करीब 29% है।
FY22 में इसके पास सिर्फ 18 दवाइयों का बिजनेस था, लेकिन जून 2025 तक यह बढ़कर 70 दवाइयां हो गया है। इनमें से 86% दवाइयां मंजूरी मिलने के बाद सफलतापूर्वक बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं। खास बात यह है कि कंपनी का नाजल स्प्रे वाली दवाइयों में बड़ा नाम हो गया है। अमेरिका में CY23 से अब तक नाजल स्प्रे की 25 मंजूरियों में से 4 मंजूरियां Rubicon को मिली हैं, जो इसकी तेजी से बढ़ती पहचान दिखाता है।
नाजल स्प्रे अमेरिका में दवाइयों की सबसे तेजी से बढ़ती कैटेगरी है और CY25–30 के बीच इसके 9.5% की सालाना रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा Rubicon के अपने CNS ब्रांड – जैसे Equetro, Raldesy और Lopressor OS, उसे एक खास और मजबूत जगह देते हैं।
FY22 में जहां कंपनी को खर्च ज्यादा होने की वजह से नुकसान था, वहीं FY25 में यह बढ़कर ₹2.5 अरब Ebitda तक पहुँच गई, जो इसके अच्छे संचालन (execution) को दिखाता है। रिपोर्ट के अनुसार FY25–28 के दौरान कंपनी की कमाई, Ebitda और मुनाफा क्रमशः 29%, 32% और 43% की दर से बढ़ सकते हैं। इसी वजह से ब्रोकरेज ने इस शेयर पर BUY यानी खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹780 रखा है।
Lemon Tree Hotels होटल सेक्टर की एक कंपनी है, जिसे रिपोर्ट में मजबूत और आगे बढ़ने वाली कंपनी बताया गया है। Q2FY26 में कंपनी की कमाई साल के मुकाबले 8% बढ़कर ₹3.1 अरब हो गई। कंपनी का मुनाफा (PAT) भी 17% बढ़कर ₹346 मिलियन हो गया। इस दौरान होटल के कमरे का औसत किराया (ARR) 6% बढ़कर ₹6,247 हो गया और कमरे भरने की दर (ऑक्यूपेंसी) बढ़कर 69.8% हो गई। ये दोनों बातें दिखाती हैं कि कंपनी का बिजनेस अच्छा चल रहा है।
इस तिमाही में Lemon Tree ने 15 नए होटल मैनेजमेंट और फ्रेंचाइज़ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए, जिनसे 1,138 नए कमरे जुड़ेंगे। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रीमियम होटल, खासकर Aurika Mumbai, आने वाले समय (H2FY26) में कंपनी की कमाई बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
कंपनी इस समय अपने पुराने होटलों की मरम्मत (renovation) पूरी करने, अपने प्रीमियम होटल बढ़ाने और RJ Corp जैसे बड़े पार्टनर के साथ काम मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। रिपोर्ट मानती है कि FY25–28 के बीच Lemon Tree की कमाई, Ebitda और मुनाफा हर साल क्रमशः 11%, 13% और 35% की दर से बढ़ सकता है। इसी वजह से ब्रोकरेज ने इस शेयर को BUY यानी खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹200 रखा है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)