बाजार

मोतीलाल ओसवाल MF ने V2 रिटेल में 2% हिस्सेदारी खरीदी, 16 महीनों में शेयर 1,515% उछला

पिछले दो महीनों में V2 रिटेल के शेयरों में 70 प्रतिशत की बढ़त हुई है, जबकि पिछले 16 महीनों में यह शेयर 79.57 रुपये से बढ़कर 1,515 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16 गुना हो गया है।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- September 24, 2024 | 4:39 PM IST

V2 रिटेल के शेयर मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर पहुंचकर 1,284.85 रुपये पर बंद हुए। यह तेजी तब आई जब सोमवार को मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट के जरिए कंपनी में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। सुबह 10:31 बजे तक NSE और BSE पर 1.5 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हो चुकी थी और 30,000 से अधिक शेयरों के लिए खरीद ऑर्डर पेंडिंग थे।

पिछले दो महीनों में V2 रिटेल के शेयरों में 70 प्रतिशत की बढ़त हुई है, जबकि पिछले 16 महीनों में यह शेयर 79.57 रुपये से बढ़कर 1,515 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16 गुना हो गया है।

23 सितंबर 2024 को, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के लार्ज और मिडकैप फंड ने V2 रिटेल के 734,800 शेयर खरीदे, जो कंपनी में 2.12 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सौदा 85.24 करोड़ रुपये में हुआ और प्रति शेयर कीमत 1,160 रुपये थी। वहीं, प्राइवेट इक्विटी फर्म लाइटहाउस एडवाइजर्स ने अपने सहयोगी India 2020 Fund II Ltd के जरिए 734,800 शेयर 1,160 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे।

जून 2024 तिमाही के अंत में V2 रिटेल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) की हिस्सेदारी 6.36 प्रतिशत थी। वर्तमान में, V2 रिटेल BSE के ‘T’ ग्रुप और NSE के ‘BE’ सेगमेंट में ट्रेड कर रहा है, जहां स्टॉक को ट्रेड-फॉर-ट्रेड आधार पर निपटाया जाता है।

V2 रिटेल एक व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ टियर II और टियर III शहरों में 117 स्टोर्स संचालित कर रहा है, जो लगभग 1.3 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र में फैले हुए हैं। कंपनी का लक्ष्य स्टोर्स की लाभप्रदता बढ़ाने और स्टोर मेट्रिक्स सुधारने का है। इसके लिए, V2 रिटेल अपने प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़ाने और नए स्टोर्स का विस्तार करने की योजना बना रही है।

भारत के खुदरा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, और 2027 तक यह 13 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है। V2 रिटेल ने अपनी FY24 वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी तेजी से विकसित हो रहे खुदरा क्षेत्र में उच्च संभावनाओं को देखते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रही है।

कंपनी की वृद्धि के प्रमुख कारणों में शहरीकरण, महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, आय में वृद्धि, और फैशन जागरूकता शामिल हैं। V2 रिटेल अगले 3-4 वर्षों में 30-40 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर को टार्गेट कर रहा है, जिससे स्टोर की मेट्रिक्स और मार्जिन में सुधार होगा।

Nuvama Wealth and Investment के विश्लेषकों ने कंपनी के FY26 के लिए राजस्व, EBITDA और PAT अनुमानों को क्रमशः 15 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 28 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि V-Mart और Zudio जैसे प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले V2 रिटेल लंबी अवधि में स्वस्थ वृद्धि दर्ज कर सकता है।

Nuvama ने V2 रिटेल के FY26 EV/EBITDA मल्टीपल को 12x से बढ़ाकर 15x कर दिया और ‘बाय’ रेटिंग की पुष्टि करते हुए टारगेट प्राइस को 841 रुपये से बढ़ाकर 1,352 रुपये कर दिया, जो FY26 P/E रेशियो 40x को दर्शाता है।

First Published : September 24, 2024 | 4:39 PM IST