Representative Image
MCap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में बढ़त के चलते देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन ₹1,18,328.29 करोड़ बढ़ा। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे।
पिछले सप्ताह BSE का प्रमुख सूचकांक 721.53 अंक या 0.88% बढ़कर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स कंपनियां: Reliance Industries, HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, SBI, Infosys और LIC।
टॉप लूजर्स कंपनियां: ICICI Bank, Bajaj Finance और Hindustan Unilever।
मुख्य कंपनियों की बाजार पूंजी में हुए बदलाव इस प्रकार हैं:
SBI: ₹35,953.25 करोड़ बढ़कर ₹7,95,910 करोड़
Bharti Airtel: ₹33,214.77 करोड़ बढ़कर ₹11,18,952.64 करोड़
Reliance Industries: ₹17,389.23 करोड़ बढ़कर ₹19,04,898.51 करोड़
TCS: ₹12,952.75 करोड़ बढ़कर ₹11,46,879.47 करोड़
LIC: ₹12,460.25 करोड़ बढ़कर ₹5,65,612.92 करोड़
Infosys: ₹6,127.73 करोड़ बढ़कर ₹6,39,901.03 करोड़
HDFC Bank: ₹230.31 करोड़ बढ़कर ₹14,84,816.26 करोड़
वहीं, घटने वाली कंपनियों में शामिल हैं:
ICICI Bank: ₹10,707.87 करोड़ की गिरावट, ₹10,01,654.46 करोड़
Bajaj Finance: ₹6,346.93 करोड़ की गिरावट, ₹6,17,892.72 करोड़
Hindustan Unilever: ₹5,039.87 करोड़ की गिरावट, ₹6,01,225.16 करोड़
मार्केट कैप के मामले में Reliance Industries सबसे ऊपर है, इसके बाद HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank, SBI, Infosys, Bajaj Finance, Hindustan Unilever और LIC का स्थान है।