बाजार

टॉप 10 कंपनियों का MCap 2.09 लाख करोड़ रुपये घटा, रिलायंस, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा।

Published by
भाषा
Last Updated- March 19, 2023 | 3:16 PM IST

शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण (MCap) पिछले सप्ताह 2.09 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और TCS को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

साप्ताहिक आधार पर BSE के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 1,145.23 अंक यानी 1.93 फीसदी की गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 67,722.33 करोड़ रुपये घटकर 15,04,001.93 करोड़ रह गया। वहीं TCS का बाजार पूंजीकरण 55,654.17 करोड़ रुपये घटकर 11,63,194.14 करोड़ रुपये रह गया।

इन्फोसिस (Infosys) का बाजार मूल्यांकन 21,250.8 करोड़ रुपये घटकर 5,97,905.17 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 16,108.93 करोड़ रुपये घटकर 4,72,290.46 करोड़ रुपये जबकि ITC का मूल्यांकन 15,226.12 करोड़ रुपये घटकर 4,66,696.21 करोड़ रुपये रह गया।

प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल (Airtel) का बाजार पूंजीकरण 9,053.44 करोड़ रुपये घटकर 4,22,177.07 करोड़ रुपये जबकि HDFC बैंक का मूल्यांकन 8,982.11 करोड़ रुपये घटकर 8,77,318.09 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी लि. का बाजार मूल्यांकन भी 8,063.79 करोड़ रुपये घटकर 4,69,460.45 करोड़ रुपये रह गया।

यह भी पढ़ें : वैश्विक बैंकों को मिली वित्तीय मदद, सुधरे बाजार

निजी क्षेत्र के ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,396.91 करोड़ रुपये घटकर 5,83,983.07 करोड़ रुपये जबकि हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 3,465.65 करोड़ रुपये घटकर 5,75,273.92 करोड़ रुपये पर आ गया।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल रहीं।

First Published : March 19, 2023 | 3:11 PM IST