बाजार

टॉप 10 फर्मों में से 7 का एमकैप 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा; TCS, Infosys सबसे आगे

टॉप 10 फर्मों में से सात का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,07,224.82 करोड़ रुपये बढ़ा।

Published by
भाषा
Last Updated- January 15, 2023 | 11:25 AM IST

टॉप 10 फर्मों में से सात का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,07,224.82 करोड़ रुपये बढ़ा। जिसमें आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को सबसे ज्यादा लाभ हुआ।

पिछले हफ्ते, 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 360.81 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़ा।

जबकि TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) फायदे में थे।
वहीं Reliance Industries Limited, State Bank of India और Bharti Airtel को अपने बाजार मूल्यांकन से गिरावट का सामना करना पड़ा।

TCS का मूल्यांकन 59,349.81 करोड़ रुपये बढ़कर 12,34,637.11 करोड़ रुपये हो गया, जोकि शीर्ष -10 फर्मों में सबसे अधिक है।

इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 22,997.16 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,684.95 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही के लिए लाभ में उम्मीद से बेहतर 13.4 प्रतिशत की वृद्धि की सूचना दी थी।

इस बीच, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 10,514.42 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,004.09 करोड़ रुपये और HDFC का 4,904.87 करोड़ रुपये बढ़कर 4,78,922.89 करोड़ रुपये हो गया।

LIC ने 3,668.5 करोड़ रुपये जोड़े और उसका एमकैप 4,50,782.59 करोड़ रुपये हो गया।

HDFC बैंक का एमकैप 3,624.89 करोड़ रुपये बढ़कर 8,92,754.89 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का एमकैप 2,165.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,09,305.82 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 47,290.7 करोड़ रुपये घटकर 16,69,280.55 करोड़ रुपये रह गया।

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 17,373.86 करोड़ रुपये घटकर 4,25,982.59 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 490.85 करोड़ रुपये घटकर 5,35,521.33 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू फर्म रही, जिसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, HDFC,LIC और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

First Published : January 15, 2023 | 11:25 AM IST