बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) मंगलवार को नई ऊंचाई को छू गया। इसकी अगुआई देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) में हुई करीब सात फीसदी की बढ़ोतरी ने की।
बेंचमार्क सेंसेक्स बढ़कर 80,397 पर पहुंच गया था, लेकिन अंत में 391 अंकों की बढ़त के साथ 80,352 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 इंडेक्स ने 113 अंकों के इजाफे के साथ 24,433 पर कारोबार की समाप्ति की। दोनों ही सूचकांक कारोबारी सत्र के दौरान और बंद आधार पर नई ऊंचाई पर पहुंचे।
मारुति सुजूकी ने सेंसेक्स की बढ़त में सबसे बड़ा योगदान किया। यह शेयर तब चढ़ा जब उत्तर प्रदेश सरकार ने हाइब्रिड कारों पर पंजीकरण शुल्क पूरी तरह माफ करने का ऐलान किया।
उत्तर प्रदेश सरकार अभी 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले वाहनों पर 8 फीसदी रोड टैक्स लेती है जबकि 10 लाख से ज्यादा कीमत वाले वाहनों पर 10 फीसदी टैक्स वसूलती है। जापानी कार निर्माता मजबूत हाइब्रिड सेगमेंट में बाजार की अग्रणी कंपनी है।
अन्य वाहन कंपनियों मसलन महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर भी चढ़े लेकिन मजबूत हाइब्रिड सेगमेंट में उनकी कोई गाड़ी नहीं है जो बैटरी व पेट्रोल दोनों से चलती हो। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 2.7 फीसदी चढ़ा जबकि टाटा मोटर्स में 1.2 फीसदी का इजाफा हुआ। बीएसई ऑटो इंडेक्स 2.2 फीसदी उछला और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स रहा।
नीतिगत निरंतरता, आय में स्थिरता और स्थिर आर्थिक आंकड़ों की उम्मीद के बीच भारतीय शेयर बाजार आम चुनाव के नतीजों के बाद से ही तेजी की राह पर हैं। 4 जून के निचले स्तर से सेंसेक्स 14.4 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी में 15 फीसदी। पिछले 13 कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स ने इंट्रा-डे और बंद आधार पर नई ऊंचाई को छुआ है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज में खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कुल मिलाकर हम बाजारों के सकारात्मक रुझान की उम्मीद कर रहे हैं और वह महंगाई के आगामी आंकड़ों, वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही की आय और बजट से संकेत ले सकता है। सहज मूल्यांकन और पहली तिमाही में अच्छी आय की उम्मीद में दवा क्षेत्र अगले कुछ दिनों में सुर्खियों में रह सकता है।
बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात मिलाजुला रहा और 1,960 शेयर चढ़े जबकि 1,973 में गिरावट आई। बीएसई का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 451 लाख करोड़ रुपये की नई ऊंचाई को छू गया।