facebookmetapixel
JioBlackRock MF ने लॉन्च किए 2 नए डेट फंड, ₹500 से SIP शुरू; इन फंड्स में क्या है खास?Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयर

TCS के नतीजे से बाजार खुश, सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई पर पहुंचे

विदेशी निवेशकों की लिवाली व आईटी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर

Last Updated- July 12, 2024 | 11:50 PM IST
Stock Market

प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में उछाल और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की मजबूत लिवाली से दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने आज भी नया मुकाम हासिल कर लिया। अमेरिका में मुद्रास्फीति की रफ्तार घटने से निवेशकों को उम्मीद हो गई कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरें घटाएगा। इससे भी बाजार को दम मिला। 15 दिसंबर, 2023 के बाद सूचकांक में तेजी का यह सबसे लंबा साप्ताहिक सिलसिला है।

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 80,894 तक पहुंच गया था मगर बाद में थोड़ा लुढ़क गया। अंत में सूचकांक 622 अंक की तेजी के साथ 80,519 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 186 अंक चढ़कर 24,502 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक नई ऊंचाई पर बंद हुए। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी कुल 0.7 फीसदी चढ़े।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 6.7 फीसदी तेजी टीसीएस में देखी गई और सूचकांक की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान इसी का रहा। 15 अक्टूबर, 2020 के बाद टीसीएस के शेयर की एक दिन में यह सबसे बड़ी बढ़त है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर नतीजे देने के कारण कंपनी के शेयर में तेजी आई है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय भी 5.4 फीसदी बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रही। ब्लूमबर्ग ने टीसीएस की आय 62,128 करोड़ रुपये और मुनाफा 11,959 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

विश्लेषकों ने टीसीएस में तेजी को राहत बताया क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि वै​श्विक बाजार में नरमी के कारण आईटी क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा नहीं रह सकता है। उधर अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े नरम होने से अमेरिकी फेडरल द्वारा कम से कम दो बार दरें घटाए जाने की उम्मीद बढ़ गई है। अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जून में 0.1 फीसदी बढ़ा, जो तीन साल में सबसे कम वृद्धि है। मुद्रास्फीति में नरमी और रोजगार के आंकड़े बढ़ने से अमेरि​का में सितंबर से दर कटौती शुरू होने की उम्मीद है।

इधर देश में लोक सभा चुनाव के नतीजों के दिन आई गिरावट के बाद से बाजार में तेजी बनी हुई है। 4 जून के बाद से सेंसेक्स दिन के कारोबार में 15 बार उच्चतम स्तर तक पहुंचा और 14 बार नई ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन के कारोबार में 17 बार नई ऊंचाई छुई और 15 बार नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘एफपीआई संभवत: भारत में निवेश के लिए लौट रहे हैं। अ​धिकतर अच्छी खबरों का बाजार में असर दिख चुका है मगर एफपीआई के निवेश का असर अभी नहीं दिखा है। बाजार में अभी तक की तेजी देसी निवेशकों के कारण थी। अगर एफपीआई भी आ जाते हैं तो बाजार नई ऊंचाई तक पहुंच सकता है। ऐसा नहीं हुआ तो बाजार अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंच चुका है।’

First Published - July 12, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट