मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशंस (एमआईआई) को मजबूत बनाने के लिए बाजार नियामक सेबी ने जनहित निदेशकों (पीआईडी) और अहम अधिकारियों मसलन अनुपालन अधिकारी आदि की जवाबदेही में इजाफे के लिए कदम उठाने का प्रस्ताव किया है। एमआईआई में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटरीज शामिल होते है।
सेबी ने जनहित निदेशकों के लिए हर छह महीने में अलग से बैठक कर हितों के टकराव जैसे उन मसलों पर चर्चा करना अनिवार्य कर दिया है जो बाजार हितों के साथ नहीं जुड़े हों। साथ ही उसने गवर्नेंस और साइबर सिक्योरिटी से संबंधित सुधार कदमों की समीक्षा करने को भी कहा है। अनुपालन अधिकारी को अब गैर-अनुपालन और निवेशकों की शिकायतों पर हर तीन महीने में रिपोर्ट देनी होगी।
साथ ही मुख्य जोखिम अधिकारी को इसे हर छह महीने में करना होगा। इसके अतिरिक्त, एमआईआई को अहम अधिकारियों के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया बनानी होगी और 60 दिन के भीतर व्हिसलब्लोअर की शिकायतों का निपटारा करना होगा। साथ ही, इन कार्रवाइयों पर रिपोर्ट जमा करानी होगी। ये बदलाव 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे।
वाटर ऐंड वेस्टवाटर मैनेजमेंट सॉल्युशंस कंपनी एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम अपने इश्यू प्राइस से 32 फीसदी ज्यादा हो गया है। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम मंगलवार को बंद हो रहा है। शेयर बाजारों में बिकवाली के कारण हाल में आए आईपीओ का जीएमपी अपेक्षाकृत कमजोर रहा है।
कुछ कंपनियों ने अपने आईपीओ टाल दिए हैं और वे बाजार में उठापटक रुकने का इंतजार कर कर रही हैं। हालांकि सूचीबद्ध समकक्ष कंपनियों के मुकाबले एनवायरो इन्फ्रा का नरम मूल्यांकन, दो अंकों में शुद्ध मार्जिन और मजबूत ऑर्डर बुक ने निवेशकों को अपनी ओर खींचा है।
650 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत 140 से 148 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की गई है। निर्गम में 573 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 78 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी के पास सरकारी इकाइयों के वाटर ऐंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट की डिजाइन, निर्माण, परिचालन और रखरखाव में विशेषज्ञता है। शुक्रवार को बंद हुए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को 2.5 गुना आवेदन मिले हैं।
पिछले हफ्ते इक्विटी बेंचमार्कों में दो हफ्ते से जारी गिरावट रुक गई है। लेकिन यह उतार-चढ़ाव वाला दौर था। बढ़ते भूराजनीतिक तनाव और अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट से इसमें और इजाफा हो गया था। एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी के सितंबर में सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से बाजारों ने भारी बिकवाली का सामना किया है। इसमें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली और सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों का योगदान रहा है। इस हफ्ते बाजार को बढ़ाने वाले अहम संकेतकों की उम्मीद नहीं हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक बंद होने के कारण हमारा बाजार ऊंचा खुल सकता है। निफ्टी बढ़कर 24,500 तक जा सकता है। हमें देखना होगा कि इससे आगे बढ़ने के लिए कुछ दमखम बचा है या नहीं। 23,600 के स्तर पर अच्छा समर्थन मिल सकता है।