बाजार

बाजार हलचल: नियामकीय कार्रवाई से IPO बाजार पर पड़ेगा असर

IPO Market: बाजार के ऑपरेटर सतर्क हो गए हैं और ग्रे मार्केट की गतिविधियां नियामकीय जांच के अनुमान से धीमी पड़ गई है।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
खुशबू तिवारी   
समी मोडक   
Last Updated- March 10, 2024 | 10:47 PM IST

सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई से अत्यधिक हलचल वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम बाजार पर असर पड़ने की आशंका है। बाजार के ऑपरेटर सतर्क हो गए हैं और ग्रे मार्केट की गतिविधियां नियामकीय जांच के अनुमान से धीमी पड़ गई है।

उद्योग के एक सूत्र ने कहा, कई मसलों कृत्रिम तरीके से प्रोत्साहित किया गया, खास तौर से छोटे व मध्यम आकार वाले एंटरप्राइज के मामले में। ग्रे मार्केट प्रीमियम ज्यादा दिखाकर निवेशकों को आकर्षित करने की रणनीति अपनाई गई। अब यह जांच के घेरे में है। सकारात्मक पहलू यह है कि सिर्फ सही मसलों को ही अनुकूल प्रतिक्रिया मिलेगी।

 

First Published : March 10, 2024 | 10:19 PM IST