facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Market Outlook: इस हफ्ते निवेशकों की नजर GST काउंसिल बैठक और मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा पर

Market Outlook: अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता, ग्लोबल मार्केट का रुख और ऑटो सेक्टर की सेल्स रिपोर्ट भी निवेशकों की धारणा पर असर डालेंगी।

Last Updated- August 31, 2025 | 2:20 PM IST
share market
Representative Image

Market This Week: भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते कई अहम घरेलू और वैश्विक घटनाओं पर नजर रखेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक, ताजा मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग गतिविधियां बाजार की चाल को तय करेंगी।

इसके अलावा, अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता, ग्लोबल मार्केट का रुख और ऑटो सेक्टर की सेल्स रिपोर्ट भी निवेशकों की धारणा पर असर डालेंगी।

विश्लेषकों की राय

  • जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर का कहना है कि सरकार के खर्च और नीतिगत कदमों से पहली तिमाही का जीडीपी मजबूत रहा, जिसने बाहरी दबावों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। हालांकि, फिस्कल स्थिति को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। अगर टैरिफ विवाद सुलझते हैं तो बाजार को बड़ा सहारा मिल सकता है।

  • रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि सितंबर के पहले हफ्ते में कई हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर जारी होंगे। ऑटो सेल्स डेटा, एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस पीएमआई पर बाजार की करीबी नजर रहेगी। साथ ही जीएसटी काउंसिल बैठक से सुधारों की दिशा में तेजी की उम्मीद है।

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेतान ने कहा कि 3-4 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल बैठक पर सभी की निगाहें होंगी। इसके अलावा सोमवार को बाजार जीडीपी आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया देंगे।

  • स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर ने कहा कि घरेलू स्तर पर ऑटो सेल्स और पीएमआई डेटा अहम होंगे, जबकि वैश्विक स्तर पर अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल समेत कई प्रमुख आंकड़े बाजार को प्रभावित करेंगे।

  • मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के पुनीत सिंघानिया ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। फिलहाल एफआईआई बिकवाली कर रहे हैं, जबकि डीआईआई सपोर्ट दे रहे हैं। बाजार की अगली चाल काफी हद तक टैरिफ वार्ता और जीएसटी सुधारों पर निर्भर करेगी।

पिछले हफ्ते का हाल

बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 1,497 अंकों (1.84%) की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 443 अंक (1.78%) टूट गया। अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों की रिस्क लेने की क्षमता को कमजोर किया।

First Published - August 31, 2025 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट