बाजार

Market Update: 400 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 17,800 के नीचे

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 06, 2023 | 1:13 PM IST

आईटी, मेटल और पावर कंपनियों में आई बिकवाली के बीच  घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में  431.5 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 60,410.38 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.50 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 17,730.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में सबसे अधिक 2.04 प्रतिशत की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और टीसीएस के शेयर भी नुकसान में थे।

वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईटीसी, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,841.88 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 243.65 अंक या 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,854.05 अंक रहा था।

First Published : February 6, 2023 | 10:15 AM IST