facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

Maharatna PSU Stock: पहले चमक रहा था, अब टूटने की कगार पर! इस PSU स्टॉक को लेकर 4 ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेट

SAIL share price: बड़ी सरकारी कंपनी के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने घटाया टारगेट प्राइस, कमजोर बिजनेस आउटलुक और ऑर्डर बुक में गिरावट बनी वजह।

Last Updated- July 29, 2025 | 11:05 AM IST
Steel

देश की प्रमुख सरकारी स्टील कंपनी सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं। हालांकि बिक्री और उत्पादन में थोड़ी बढ़ोतरी दिखी है, लेकिन मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी पिछड़ गई है। यही वजह है कि लगभग सभी प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर ‘HOLD’ की रेटिंग दी है, यानी निवेशक ना तो अभी खरीदें, ना ही बेचें।

उम्मीद से कमजोर क्यों रहे नतीजे?

SAIL का Q1FY26 EBITDA ₹27,600 करोड़ रहा, जो बाजार की उम्मीदों से करीब 16% कम है। इसकी मुख्य वजह रही इन्वेंट्री पर हुए भारी नुकसान। कंपनी को ₹9,500 करोड़ का नुकसान सिर्फ कीमतों में गिरावट की वजह से उठाना पड़ा। हालांकि बेहतर कीमतों और बिक्री ने ₹6,800 करोड़ का फायदा जरूर पहुंचाया और रेलवे की कीमतों में संशोधन से अतिरिक्त ₹1,700 करोड़ का लाभ मिला, लेकिन ये एक बार के लाभ हैं। अगर इनको अलग कर दें, तो वास्तविक प्रदर्शन बाजार अनुमानों से पीछे ही रहा।

स्टील बिक्री और उत्पादन का हाल

SAIL ने इस तिमाही में कुल 4.55 मिलियन टन स्टील की बिक्री की, जिसमें NMDC के लिए किया गया 0.37 मिलियन टन उत्पादन भी शामिल है। सालाना आधार पर यह आंकड़ा थोड़ा बेहतर रहा, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में गिरावट देखने को मिली। यही संकेत देता है कि डिमांड में अब भी स्थिरता नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank Share: Q1 में 72% घटा मुनाफा, फिर भी शेयर 2% भागा; बेचकर निकल लें या खरीदने का सही समय?

अब जानते हैं कि प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने SAIL को लेकर क्या कहा है:

ICICI Securities की रिपोर्ट

ICICI Securities का मानना है कि कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा है। उनकी राय में कंपनी की कमाई में गिरावट और स्टील सेक्टर में दबाव को देखते हुए स्टॉक पर ‘HOLD’ की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹120 तय किया है, जबकि स्टॉक फिलहाल ₹126 के आसपास ट्रेड कर रहा है। यानी निकट भविष्य में इसमें तेज उछाल की उम्मीद नहीं है।

Nuvama Institutional Equities की रिपोर्ट

Nuvama ने SAIL का टारगेट प्राइस घटाकर ₹135 कर दिया है, जो पहले ₹154 था। उन्होंने भी HOLD की रेटिंग बरकरार रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टील की कीमतों में हालिया गिरावट और कंपनी द्वारा किए जा रहे भारी पूंजी निवेश (Capex) से मुनाफे पर दबाव बना रहेगा। इससे निकट भविष्य में ग्रोथ सीमित रहेगी।

Systematix Institutional Equities की रिपोर्ट

Systematix ने SAIL पर ₹114 का टारगेट प्राइस दिया है और साथ ही स्टॉक को HOLD करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि कंपनी के पास इस समय IISCO के अलावा कोई बड़ा ग्रोथ प्रोजेक्ट नहीं है, जिससे आने वाले वर्षों में SAIL की आय में बड़ी बढ़त की संभावना कम है। साथ ही, स्टील कीमतों में गिरावट और डिमांड में अनिश्चितता चिंता का विषय हैं।

Antique Stock Broking की राय

Antique ने भी SAIL के स्टॉक को HOLD करने की सलाह दी है, और इसका टारगेट प्राइस ₹129 रखा है। उनके अनुसार, SAIL को आने वाले समय में कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि स्टील की कीमतों में गिरावट, निवेश में बढ़ोतरी और डिमांड का उतार-चढ़ाव। ऐसे में फिलहाल स्टॉक में स्थिरता की उम्मीद है, न कि जोरदार रैली की।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 29, 2025 | 10:59 AM IST

संबंधित पोस्ट