बाजार पूंजीकरण (M-cap) के लिहाज से टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का संयुक्त मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1,09,947.86 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स में 438.95 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट हुई।
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ITC, SBI, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक और इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में वृद्धि हुई।
SBI का मूल्यांकन 38,197.34 करोड़ रुपये घटकर 5,11,603.38 करोड़ रुपये रह गया। ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 17,201.84 करोड़ रुपये घटकर 6,79,293.90 करोड़ रुपये हो गया। ITC का मूल्यांकन 16,846.18 करोड़ रुपये घटकर 5,66,886.01 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 14,366.34 करोड़ रुपये घटकर 4,32,932.18 करोड़ रुपये रह गया।
Also read: IPO in August: अगस्त में आएंगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
सप्ताह के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मूल्यांकन 11,806 करोड़ रुपये कम होकर 16,98,270.74 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 9,069.42 करोड़ रुपये घटकर 5,98,299.92 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस सप्ताह TCS का मूल्यांकन 31,815.45 करोड़ रुपये बढ़कर 12,59,555.25 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा इंफोसिस (Infosys) और HDFC बैंक का मूल्यांकन भी बढ़ा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, ITC, SBI और भारती एयरटेल का स्थान रहा।