L&T Q2FY26 Result: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15.6 फीसदी बढ़कर 3,926.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,395.29 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय (revenue from operations) 10 फीसदी बढ़कर 67,983.53 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 61,554.58 करोड़ रुपये थी।
Also Read: Coal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलान
कंपनी ने कहा कि उसे 30 सितंबर, 2025 को समाप्त छमाही में 2,10,237 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जो सालाना आधार पर 39 फीसदी की वृद्धि दर्शाते हैं। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर 1,24,236 करोड़ रुपये रहे, जो कुल ऑर्डर बुक का 59 फीसदी हिस्सा हैं।
कंपनी ने कहा, “सभी वित्तीय मानकों पर हमारा प्रदर्शन संतुलित और मजबूत रहा है। विभिन्न सेगमेंट और भौगोलिक क्षेत्रों में बार-बार बड़े ऑर्डर हासिल करने की हमारी क्षमता, EPC सेक्टर में कंपनी की नेतृत्वकारी स्थिति का प्रमाण है।”
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस. एन. सुब्रह्मण्यम ने कहा, “डायवर्स पोर्टफोलियो में लगातार निष्पादन हमारी इस क्षमता को दर्शाता है कि हम स्थानीय और वैश्विक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम हैं। हम अपने प्रमुख बाजारों — भारत और मध्य पूर्व — में पूंजीगत व्यय (capex) में वृद्धि देख रहे हैं और ऑर्डर की संभावनाओं को लेकर काफी आशावादी हैं।”
Also Read: ‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनी
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (L&TMRHL) में अपनी हिस्सेदारी के विनिवेश (divestment) के लिए सैद्धांतिक समझौता (in-principle understanding) हासिल कर लिया है।
उन्होंने बताया, “यह हमारे ‘लक्ष्य 2026 के तहत पब्लिक कंसेशन पोर्टफोलियो से बाहर निकलने के घोषित उद्देश्य के अनुरूप है।”
(PTI इनपुट के साथ)