बाजार

₹9,000 का निवेश, ₹13,500 की कमाई! जानिए क्या है HDFC सिक्योरिटीज की ‘Bull Spread Strategy’

HDFC सिक्योरिटीज के एनालिस्ट नंदीश शाह ने Nifty पर एक खास ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है, जिससे सीमित जोखिम में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 10, 2025 | 9:29 AM IST

शेयर बाजार में बढ़ते पॉजिटिव ट्रेंड के बीच, HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह ने Nifty पर एक खास ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि मौजूदा बाजार संकेतों को देखते हुए निवेशक Bull Spread Strategy के जरिए सीमित जोखिम में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह रणनीति खासतौर पर उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जो Nifty में धीरे-धीरे बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं और एक्सपायरी तक सीमित रेंज में मुनाफा चाहते हैं।

Bull Spread Strategy में क्या करना होगा?

इस रणनीति में आपको Nifty (20 अक्टूबर एक्सपायरी) 25,200 कॉल ₹170 पर खरीदनी है और 25,500 कॉल ₹50 पर बेचनी है। इस तरह, कुल लागत ₹120 (₹9,000 प्रति रणनीति) आती है। अगर Nifty 25,500 या उससे ऊपर बंद होता है, तो इस रणनीति में अधिकतम मुनाफा ₹13,500 हो सकता है। ब्रेक-ईवन प्वाइंट ₹25,320 है, और रिस्क-रिवार्ड रेशियो 1:1.5 है। इस रणनीति के लिए अनुमानित मार्जिन ₹37,800 हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 70 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे

क्या बाजार की चाल इस रणनीति के पक्ष में है?

नंदीश शाह के अनुसार, Nifty फ्यूचर्स में लॉन्ग बिल्डअप हो रहा है, यानी ओपन इंटरेस्ट 1% बढ़ा है और कीमत में भी 1% की तेजी आई है। साथ ही, Nifty की शॉर्ट-टर्म ट्रेंड मजबूत बनी हुई है क्योंकि यह 5, 11 और 20 दिन की EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, 25,000 से 25,100 के स्तर पर भारी Put Writing देखने को मिल रही है, जो बाजार में सपोर्ट को दर्शाता है। FIIs की पोजिशनिंग भी दिलचस्प है। इंडेक्स फ्यूचर्स में उनका लॉन्ग-टू-शॉर्ट रेशियो केवल 0.09 है, जो ओवरसोल्ड स्थिति दिखाता है और शॉर्ट कवरिंग की संभावना को बढ़ाता है।

इस रणनीति में कब मुनाफा बुक करना चाहिए?

नंदीश शाह सलाह देते हैं कि अगर इस रणनीति में 20% से अधिक का रिटर्न मिले तो निवेशकों को मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। इससे न केवल लाभ सुरक्षित किया जा सकता है, बल्कि जोखिम को भी कम किया जा सकता है। बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह रणनीति उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो सीमित नुकसान के साथ एक संतुलित और स्मार्ट कमाई की योजना बना रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।)

First Published : October 10, 2025 | 8:42 AM IST