बाजार

₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

आज के कारोबार में निवेशकों की नज़र डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर रहेगी। Nuvama Wealth Management देगी ₹70 प्रति शेयर का सबसे बड़ा भुगतान

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 10, 2025 | 9:28 AM IST

Dividend Stocks: आज के शेयर बाजार में निवेशकों का ध्यान कुछ चुनिंदा कंपनियों पर टिका रहेगा। वजह यह है कि इन कंपनियों ने अपने अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) की घोषणा की है। बीएसई (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक, ये सभी शेयर कल यानी मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होंगे।सका मतलब यह है कि अगर किसी को इन कंपनियों से डिविडेंड (लाभ का पैसा) चाहिए, तो उसे आज यानी 10 नवंबर 2025 या उससे पहले ही उन कंपनियों के शेयर खरीदने होंगे। अगर कोई निवेशक कल या उसके बाद ये शेयर खरीदेगा, तो उसे इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा।

कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं अंतरिम डिविडेंड?

डिविडेंड की घोषणा करने वाली कंपनियों में Astral, Chalet Hotels, Chambal Fertilisers & Chemicals, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, Indian Metals & Ferro Alloys, Metropolis Healthcare, Nuvama Wealth Management, Saregama India, Siyaram Silk Mills और Steelcast शामिल हैं।

इन सभी कंपनियों ने 11 नवंबर 2025 को अपनी रिकॉर्ड डेट तय की है। इस दिन देखा जाएगा कि किन लोगों के पास इन कंपनियों के शेयर हैं। जिनके पास उस दिन शेयर होंगे, उन्हीं को डिविडेंड (लाभ का पैसा) मिलेगा।

कंपनी का नाम एक्स-डेट लाभांश रिकॉर्ड डेट
Astral 11 नवम्बर 2025 ₹1.50 11 नवम्बर 2025
Chalet Hotels 11 नवम्बर 2025 ₹1 11 नवम्बर 2025
Chambal Fertilisers & Chemicals 11 नवम्बर 2025 ₹5 11 नवम्बर 2025
Garden Reach Shipbuilders & Engineers 11 नवम्बर 2025 ₹5.75 11 नवम्बर 2025
Indian Metals & Ferro Alloys 11 नवम्बर 2025 ₹5 11 नवम्बर 2025
Metropolis Healthcare 11 नवम्बर 2025 ₹4 11 नवम्बर 2025
Nuvama Wealth Management 11 नवम्बर 2025 ₹70 11 नवम्बर 2025
Saregama India 11 नवम्बर 2025 ₹4.50 11 नवम्बर 2025
Siyaram Silk Mills 11 नवम्बर 2025 ₹4 11 नवम्बर 2025
Steelcast 11 नवम्बर 2025 ₹0.36 11 नवम्बर 2025

सबसे ज्यादा Dividend किस कंपनी ने घोषित किया है?

इन सभी कंपनियों में Nuvama Wealth Management ने सबसे ज़्यादा डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह ₹70 प्रति शेयर है। यह इस लिस्ट में सबसे बड़ा भुगतान है। इसके बाद Garden Reach Shipbuilders & Engineers ने ₹5.75 प्रति शेयर, जबकि Chambal Fertilisers & Chemicals और Indian Metals & Ferro Alloys ने ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है।

यह भी पढ़ें: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

बाकी कंपनियां कितना भुगतान करेंगी?

Saregama India ने ₹4.50 प्रति शेयर, Metropolis Healthcare और Siyaram Silk Mills ने ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। वहीं Astral ₹1.50 प्रति शेयर और Chalet Hotels ₹1 प्रति शेयर का भुगतान करेंगी। सबसे कम भुगतान Steelcast का है, जिसने ₹0.36 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

First Published : November 10, 2025 | 9:28 AM IST