KRN Heat Exchanger IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड अगले हफ्ते अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने 342 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।
जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें अवश्य जान लें-
कब खुलेगा आईपीओ?
KRN Heat Exchanger का यह आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की शुरुआत 24 सितंबर से होगी।
KRN Heat Exchanger IPO का प्राइस बैंड?
कंपनी ने आईपीओ के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
यह भी पढ़ें: तीन IPO पर निवेशकों ने लगाया 1 लाख करोड़ रुपये का दांव; 100 गुना से ज्यादा मिलीं बोलियां
आईपीओ का उद्देश्य
इस आईपीओ का मुख्य उद्देश्य कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है। राजस्थान स्थित यह कंपनी हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग (HVAC) और रेफ्रिजरेशन (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के हीट एक्सचेंजर्स बनाती है। इस उद्योग में केआरएन एक प्रमुख नाम है और कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के लिए इस आईपीओ का इस्तेमाल करेगी।
1.55 करोड़ नए शेयर होंगे जारी
कंपनी के ड्राफ्ट दस्तावेजों के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 1,55,43,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 342 करोड़ रुपये बैठती है। कंपनी ने पिछले महीने ही आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: Kalana Ispat IPO: निवेश का सुनहरा मौका, IPO हुआ लॉन्च; देखें GMP और प्राइस बैंड समेत जरूरी जानकारियां
निवेशकों के लिए खास मौका
इस आईपीओ के जरिए निवेशक कंपनी की विकास योजनाओं का हिस्सा बन सकते हैं। हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन सेक्टर में केआरएन की मजबूत उपस्थिति और विस्तार की योजनाओं के चलते इस आईपीओ में निवेश को लेकर अच्छा रुझान देखा जा सकता है।
कंपनी की यह पहल न सिर्फ उसके वर्तमान व्यवसाय को मजबूत करेगी, बल्कि नए निवेशकों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है।