facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय; चेक करें डिटेल्स

KRN Heat Exchanger का यह आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की शुरुआत 24 सितंबर से होगी।

Last Updated- September 20, 2024 | 12:18 PM IST
IPO Calendar
Representative image

KRN Heat Exchanger IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड अगले हफ्ते अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने 342 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।

जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें अवश्य जान लें-
कब खुलेगा आईपीओ?

KRN Heat Exchanger का यह आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की शुरुआत 24 सितंबर से होगी।

KRN Heat Exchanger IPO का प्राइस बैंड?

कंपनी ने आईपीओ के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

यह भी पढ़ें: तीन IPO पर निवेशकों ने लगाया 1 लाख करोड़ रुपये का दांव; 100 गुना से ज्यादा मिलीं बोलियां

आईपीओ का उद्देश्य

इस आईपीओ का मुख्य उद्देश्य कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है। राजस्थान स्थित यह कंपनी हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग (HVAC) और रेफ्रिजरेशन (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के हीट एक्सचेंजर्स बनाती है। इस उद्योग में केआरएन एक प्रमुख नाम है और कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के लिए इस आईपीओ का इस्तेमाल करेगी।

1.55 करोड़ नए शेयर होंगे जारी

कंपनी के ड्राफ्ट दस्तावेजों के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 1,55,43,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 342 करोड़ रुपये बैठती है। कंपनी ने पिछले महीने ही आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: Kalana Ispat IPO: निवेश का सुनहरा मौका, IPO हुआ लॉन्च; देखें GMP और प्राइस बैंड समेत जरूरी जानकारियां

निवेशकों के लिए खास मौका

इस आईपीओ के जरिए निवेशक कंपनी की विकास योजनाओं का हिस्सा बन सकते हैं। हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन सेक्टर में केआरएन की मजबूत उपस्थिति और विस्तार की योजनाओं के चलते इस आईपीओ में निवेश को लेकर अच्छा रुझान देखा जा सकता है।

कंपनी की यह पहल न सिर्फ उसके वर्तमान व्यवसाय को मजबूत करेगी, बल्कि नए निवेशकों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है।

First Published - September 20, 2024 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट