Categories: बाजार

कोटक एमएफ : मल्टीकैप फंड अब फ्लैक्सीकैप श्रेणी में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:11 AM IST

कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड ने मल्टीकैप योजना को नवसृजित फ्लैक्सीकैप श्रेणी में डाल दिया है। इस कदम से फंड हाउस को पोर्टफोलियो के अवयव को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
एक बयान मेंं कोटक एमएफ ने कहा कि वह कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड का नामकरण कोटक फ्लैक्सी फंड कर रही है। जनवरी 2021 में कोटक फ्लैक्सीकैप फंड की परिसंपत्तियां 32,400 करोड़ रुपये थी, जो उसे इस श्रेणी में सबसे बड़ी योजनाओं में से एक बनाती है। पिछले साल सेबी ने मल्टीकैप योजनाओं में संशोधन किया था, जहां कम से कम 25-25 फीसदी फंडों का निवेश लार्ज, मिड व स्मॉलकैप शेयरोंं में करना होता था।
नियामक ने बाद में नया फ्लैक्सीकैप श्रेणी बनाया, जहां फंड मैनेजरों को लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिना किसी सीमा के निवेश की अनुमति दी गई। अन्य फंड हाउस मसलन ऐक्सिस एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ और पीपीएफएएस ने भी मल्टीकैप योजनाओं को फ्लैक्सीकैप श्रेणी में डाल दिया है।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के अध्यक्ष व सीआईओ (इक्विटी) हर्ष उपाध्याय ने कहा, फंड का नाम कोटक फ्लैक्सीकैप फंड किए जाने से हमें विभिन्न बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों के बीच चयन करने की खातिर अतिरिक्त सहूलियत मिली है।

First Published : February 17, 2021 | 9:15 PM IST