Categories: बाजार

कोटक महिन्द्रा एमएफ ने 13 महीने का एफएमपी लांच किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:08 PM IST

कोटक महिन्द्रा म्युचुअल फंड ने 13 महीनों वाली सावधि परिपक्वता योजना (एफएमपी)  कोटक एफएमपी 13एम सीरीज-चार लांच की है।


यह एक नियत कालिक ऋण योजना है। अभिदान के लिए यह फंड 24 मार्च को खुला है और इसके बंद होने की तारीख 27 मार्च है।

First Published : March 27, 2008 | 12:12 AM IST