facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

जानें, राकेश झुनझुनवाला के निधन पर किसने क्या कहा !

Last Updated- December 11, 2022 | 4:38 PM IST

शेयर मार्केट में बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला का 62 की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कैंडी बीच अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल प्रशासन ने आज सुबह लगभग सात बजे उनके मौत की पुष्टि की। झुनझनवाला पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
जानें, राकेश झुनझुनवाला के निधन पर किसने क्या कहा: –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने आर्थिक जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे।"
पीयूष गोयल
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर गहरा दुख हुआ। वह करोड़ों निवेशकों के प्रेरणास्रोत थे। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शांति।
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा- राकेश झुनझुनवाला न केवल एक बड़े व्यवसायी थे, बल्कि उन्होंने भारत के विकास में भी मन से निवेश किया था। उन्हें भारत को नई एयरलाइन ‘अकासा’ देने के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए लिखा- राकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ओम शांति।
जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा- दिग्गज निवेशक, उद्योगपति और शेयर व्यापारी श्री राकेश झुनझुनवाला के आज सुबह निधन की झकझोर देने वाली खबर से मैं दुखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रभु राम उनके परिवारजनों एवं प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।
राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- अनुभवी निवेशक श्री राकेश झुनझुनवाला के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें व्यापार और उद्योग में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की संस्कृति बनाने में सबसे आगे थे। उनके परिवार और कई प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे। निवेशक, साहसिक जोखिम लेने वाला, शेयर बाजार की उत्कृष्ट समझ, संचार में स्पष्ट- अपने आप में एक लीडर। हमारे बीच हुई कई बातचीत को याद कर रही हूं। भारत की ताकत और क्षमताओं में दृढ़ विश्वास था।
बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लिखा- दिग्गज स्टॉक ट्रेडर और निवेशक राकेश झुनझुनवाला के आज सुबह असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। कई युवा निवेशकों के लिए एक रोल मॉडल, वह अपने आप में एक संस्था थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस भारी नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
गौतम अडानी
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा- भारत के सबसे महान निवेशक के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं। राकेश झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी पीढ़ी को हमारे इक्विटी मार्केट में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। हम उन्हें मिस करेंगे। भारत उन्हें याद करेगा। हम उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे।
नवीन जिंदल
जिंदल स्टील के चेयरमैन ने नवीन जिंदल ने कहा कि वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए।
एन चंद्रशेखर
टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखर ने कहा कि टाटा ग्रुप के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान था। देश में आपार संभावनाओं पर उनका विश्वास था।
निलेश शाह कहते है कि उनके निधन से मेरा व्यग्तिगत नुकसान हुआ है।
समीर अरोड़ा
कायरो के सीईओ समीर अरोड़ा ने कहा कि वो रिटेल निवेशकों के रोल मॉडल थे।
उदय कोटक
कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक लिखते हैं कि राकेश झुनझुनवाला: मेरे स्कूल और कॉलेज के साथी। एक साल मेरा जूनियर। माना जाता है कि स्टॉक में भारत का मूल्यांकन उसके बिना नहीं किया गया था। यह सही भी है। वित्तीय बाजारों को समझने में आश्चर्यजनक रूप से तेज। हमने नियमित रूप से बात की, खासकर कोविड के दौरान। तुम्हारी याद आएगी राकेश!

First Published - August 14, 2022 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट