ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर में मंगलवार को सूचीबद्धता के दौरान करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीन की विनिर्माता का शेयर 29.9 फीसदी की बढ़त के साथ 430 रुपये पर बंद हुआ जबकि आईपीओ कीमत 331 रुपये थी। शेयर ने बीएसई पर 444.8 रुपये के उच्चस्तर और 370 रुपये के निचले स्तर को छुआ।
ज्योति सीएनसी का आईपीओ कैलेंडर वर्ष 2024 का पहला आईपीओ है, जिसे 38.5 गुना आवेदन मिले थे। नए शेयरों की बिक्री के जरिये कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए। आखिरी बंद भाव पर ज्योति सीएनसी का मूल्यांकन 9,784 करोड़ रुपये बैठता है। सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.4 करोड़ रुपये और राजस्व 1,706 करोड़ रुपये रहा।
अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान 121 आधार अंक बढ़ाई है। सितंबर 2023 की तिमाही के आखिर में उसके पास आईटीसी की 1.58 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2.79 फीसदी हो गई। कंपनी की तरफ से जारी शेयरधारिता के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
आईटीसी का शेयर 1.6 फीसदी चढ़कर 475 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर 2023 की तिमाही में सिगरेट निर्माता कंपनी का शेयर 4 फीसदी चढ़ा था और इस तरह से उसने सेंसेक्स के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया, जिसमें करीब 10 फीसदी की उछाल आई। पिछले साल जीक्यूजी ने कई भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई थी और सबसे ज्यादा दांव अदाणी समूह के शेयरों पर लगाया था। निवेश वाली अन्य कंपनियों में जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पतंजलि फूड्स शामिल हैं।
ऐंजल वन का शेयर मंगलवार को 14 फीसदी टूट गया जब कंपनी की दिसंबर 2023 की तिमाही की आय अनुमान के मुताबिक नहीं रही। कंपनी का शेयर 14 फीसदी गिरकर 3,328 रुपये पर बंद हुआ। मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी का एकीकृत राजस्व हालांकि अनुमान के मुताबिक 1,061 करोड़ रुपये रहा, लेकिन 260 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ विश्लेषकों के अनुमान से करीब 20 फीसदी कम रहा। मोतीलाल ओसवाल के नोट में कहा गया है कि ज्यादा खर्च का असर मुनाफे पर पड़ा।
नोट में कहा गया है कि कुल परिचालन खर्च सालाना आधार पर 75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 460 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो हमारे अनुमान से 13 फीसदी ज्यादा है। पिछले एक साल में ऐंजल वन का शेयर 2.6 गुना उछला है।