facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

आगाज पर 30 फीसदी चढ़ा Jyoti CNC का शेयर, आईटीसी में जीक्यूजी ने बढ़ाया हिस्सा

ज्योति सीएनसी का आईपीओ कैलेंडर वर्ष 2024 का पहला आईपीओ है, जिसे 38.5 गुना आवेदन मिले थे। नए शेयरों की बिक्री के जरिये कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए।

Last Updated- January 16, 2024 | 11:36 PM IST
Corona Remedies IPO listing

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर में मंगलवार को सूचीबद्धता के दौरान करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीन की विनिर्माता का शेयर 29.9 फीसदी की बढ़त के साथ 430 रुपये पर बंद हुआ जबकि आईपीओ कीमत 331 रुपये थी। शेयर ने बीएसई पर 444.8 रुपये के उच्चस्तर और 370 रुपये के निचले स्तर को छुआ।

ज्योति सीएनसी का आईपीओ कैलेंडर वर्ष 2024 का पहला आईपीओ है, जिसे 38.5 गुना आवेदन मिले थे। नए शेयरों की बिक्री के जरिये कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए। आखिरी बंद भाव पर ज्योति सीएनसी का मूल्यांकन 9,784 करोड़ रुपये बैठता है। सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.4 करोड़ रुपये और राजस्व 1,706 करोड़ रुपये रहा।

आईटीसी में जीक्यूजी ने बढ़ाया हिस्सा

अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान 121 आधार अंक बढ़ाई है। सितंबर 2023 की तिमाही के आखिर में उसके पास आईटीसी की 1.58 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2.79 फीसदी हो गई। कंपनी की तरफ से जारी शेयरधारिता के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आईटीसी का शेयर 1.6 फीसदी चढ़कर 475 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर 2023 की तिमाही में सिगरेट निर्माता कंपनी का शेयर 4 फीसदी चढ़ा था और इस तरह से उसने सेंसेक्स के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया, जिसमें करीब 10 फीसदी की उछाल आई। पिछले साल जीक्यूजी ने कई भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई थी और सबसे ज्यादा दांव अदाणी समूह के शेयरों पर लगाया था। निवेश वाली अन्य कंपनियों में जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पतंजलि फूड्स शामिल हैं।

कमजोर तिमाही से ऐंजल वन टूटा

ऐंजल वन का शेयर मंगलवार को 14 फीसदी टूट गया जब कंपनी की दिसंबर 2023 की तिमाही की आय अनुमान के मुताबिक नहीं रही। कंपनी का शेयर 14 फीसदी गिरकर 3,328 रुपये पर बंद हुआ। मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी का एकीकृत राजस्व हालांकि अनुमान के मुताबिक 1,061 करोड़ रुपये रहा, लेकिन 260 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ विश्लेषकों के अनुमान से करीब 20 फीसदी कम रहा। मोतीलाल ओसवाल के नोट में कहा गया है कि ज्यादा खर्च का असर मुनाफे पर पड़ा।

नोट में कहा गया है कि कुल परिचालन खर्च सालाना आधार पर 75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 460 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो हमारे अनुमान से 13 फीसदी ज्यादा है। पिछले एक साल में ऐंजल वन का शेयर 2.6 गुना उछला है।

First Published - January 16, 2024 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट