चुनिंदा सूचकांकों में आई ताजा लिवाली के बाद सेंसेक्स 2 बजकर 01 मिनट पर 206 अंकों की तेजी के साथ 10,165 के स्तर पर पहुंच गया, इसप्रकार सेंसेक्स में जारी तेजी का रुख अब तक बरकरार है। आज सुबह सेंसेक्स 152 अंकों की बढ़त के साथ 10,110 के स्तर पर खुला था।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 8 फीसदी की बढ़त के साथ 94 रुपये पर पहुंच गया। टाटा पॉवर करीबन 7 फीसदी चढ़कर 823 रुपये पर पहुंच गया और स्टरलाइट साढ़े 6 फीसदी चढ़कर 293 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस साढ़े 4 फीसदी की तेजी के साथ 1341 रुपये पर पहुंच गया। ओएनजीसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 4.3-4.3 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर क्रमशः 709 रुपये, 657 रुपये व 491 रुपये पर पहुंच गये। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी के शेयरों में 4 फीसदी की उछाल रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 261 रुपये व 1606 रुपये पर पहुंच गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो और हिंडाल्को के शेयरों में 3.3-3.3 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 850 रुपये व 58 रुपये पर पहुंच गये। टाटा स्टील, एसबीआई और इंफोसिस के शेयरों में करीबन 3-3 फीसदी की तेजी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 237 रुपये, 1368 रुपये व 1162 रुपये पर पहुंच गया, जबकि सत्यम 6 फीसदी लुढ़क कर 167 रुपये पर आ गया।
भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 684 रुपये व 241 रुपये पर आ गये। एनटीपीसी 1 फीसदी लुढ़क कर 182 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स में बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2481 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1646 चढ़े, 761 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
