Categories: बाजार

रुपये के लिए मुद्रा भंडार ज्यादा घटाना सही नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:41 PM IST

विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से कमी आने के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने संकेत दिया कि सरकार रुपये की गिरावट को थामने और किसी वि​शिष्ट स्तर पर सहारा देने के लिए अत्य​धिक डॉलर की बिकवाली करने के पक्ष में नहीं है।
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘रुपया जिस स्तर तक जाता है, उसे जाने दिया जाए। हम किसी कृत्रिम या काल्पनिक विनिमय दर के स्तर पर रुपये को सहारा देने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार को कुर्बान नहीं कर सकते हैं।’ 
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 37 पैसे और लुढ़ककर 81.90 पर बंद हुआ। इससे ज्यादा सख्त मौद्रिक नीति का भी डर सताने लगा है।
इस बीच देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 सितंबर को दो साल के निचले स्तर 545.65 अरब डॉलरडॉलर पर रह गया जो 25 फरवरी के स्तर से 85.88 अरब डॉलर कम है। हालांकि विदेशी मुद्रा भंडार 9 महीने के आयात के भुगतान के लिए पर्याप्त है। लेकिन एक साल पहले यह 15 महीने के आयात के भुगतान की भरपाई करने 
जितना था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये में भारी उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए करीब 75 अरब डॉलर खर्च किए हैं। 

First Published : September 28, 2022 | 9:46 PM IST