प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
कुछ आईपीओ ऐसे भी हैं जिनमें अगर आपने पांच साल पहले 1,00,000 रुपये का निवेश किया होगा तो अब उनकी कीमत घटकर 50,000 रुपये या सिर्फ 3,500 रुपये रह गई होगी। वर्ष 2021 के बाद से कई लोकप्रिय आईपीओ का ऐसा ही हाल हुआ है।
विश्लेषकों के अनुसार प्रचार, महंगा मूल्यांकन, कमजोर व्यावसायिक मॉडल, अवास्तविक वृद्धि अनुमान, नियामकीय झटके (पेटीएम और स्टार हेल्थ) और लिस्टिंग के बाद निवेशकों की उदासीनता ऐसे कुछ कारण थे जिससे ये आईपीओ बाजार में उत्साह पैदा नहीं कर सके।
वर्ष 2021 से अब तक बाजार में आए 280 आईपीओ में से 15 अपने निर्गम मूल्य से 50 फीसदी से भी कम पर कारोबार कर रहे हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड ने स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। इसके अनुसार 2021 के बाद आए हरेक चार आईपीओ में से एक अपने निर्गम मूल्य से 10 फीसदी से भी अधिक गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
पिछले पांच साल में निवेशकों के लिए छह सबसे खराब आईपीओ एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नॉलजीज, पॉपुलर व्हीकल्स ऐंड सर्विसेज, वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), फिनो पेमेंट्स बैंक, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी और ड्रीमफॉक्स सर्विसेज हैं। इन आईपीओ में संपूर्ण और खुदरा अभिदान औसतन क्रमशः 11 और 9.4 गुना रहा।
ओमनीचैनल भुगतान समाधान प्रदाता एजीएस ट्रांजैक्ट का शेयर भाव अपने आईपीओ भाव से 97 फीसदी टूट चुका है। जनवरी 2022 में आए 680 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में शेयर भाव 175 रुपये था और इसे 7.8 गुना बोलियां मिली थीं। आज इस शेयर का भाव महज 5.6 रुपये रह गया है।
पॉपुलर व्हीकल्स ऐंड सर्विसेज के 602 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1.3 गुना आवेदन मिले थे और यह अपने 295 रुपये के निर्गम भाव से अभी 55 फीसदी नीचे है। स्टार हेल्थ को 0.8 गुना और ड्रीमफॉक्स को 56.7 गुना बोलियां मिली थीं और अब ये शेयर अपने निर्गम भाव से 51 फीसदी और 53.5 फीसदी नीचे आ गए हैं।
सैंक्टम वेल्थ में प्राइवेट मार्केट्स के प्रमुख सनत मंडल ने कहा कि बिजनेस मॉडल और आईपीओ के महंगे मूल्यांकन (सूचीबद्धता के समय वित्त वर्ष 2021 के पीई अनुपात का 38 गुना) की चिंताओं के कारण एजीएस ट्रांजैक्ट के शेयरों में गिरावट आई।
उन्होंने कहा, ‘भुगतान ढांचे में अच्छी उपस्थिति के बावजूद, कमजोर डिजिटल लेनदेन, कम मार्जिन पर संचालन और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण निवेशकों का विश्वास और वित्तीय प्रदर्शन लगातार कम होता गया।’
महंगे, लगातार घाटे और नियामकीय बाधाओं ने पेटीएम को नुकसान पहुंचाया। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफे में 99 प्रतिशत की गिरावट, लगातार ऊंचे क्लेम रेशियो और कम अंडरराइटिंग मार्जिन ने स्टार हेल्थ के आईपीओ के बाद के प्रदर्शन को प्रभावित किया।
विश्लेषकों ने कहा कि असंगत आय और लाभप्रदता के संकेतकों की स्पष्ट कमी के साथ-साथ सीमित संस्थागत समर्थन ने ड्रीमफॉक्स के प्रति बाजार का उत्साह कम कर दिया।
विश्लेषकों का सुझाव है कि निवेशक इन कंपनियों में लाभ की संभावना, आय की रफ्तार, बढ़ोतरी के पैमाने और सेक्टर दृष्टिकोण के आधार पर पुनर्मूल्यांकन करें।