आईपीओ

Upcoming IPO: Bain Capital समर्थित एमक्योर फार्मा तीन जुलाई को लाएगी आईपीओ

आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पांच जुलाई को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक दो जुलाई को बोली लगा पाएंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 27, 2024 | 1:58 PM IST

बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्युटिकल्स तीन जुलाई को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए तैयार है। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पांच जुलाई को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक दो जुलाई को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ में 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 1.14 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। पुणे स्थित कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में औषधि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, विनिर्माण और वैश्विक स्तर पर विपणन का काम करती है।

First Published : June 27, 2024 | 1:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)