आईपीओ

Paytm बोर्ड अगले हफ्ते लेगा शेयर बायबैक के ऑफर पर फैसला

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 09, 2022 | 11:47 AM IST

पेटीएम की पैरेंट कंपनी- वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Limited)का बोर्ड अपने आईपीओ (IPO) के एक साल बाद 13 दिसंबर को शेयर बायबैक के ऑफर पर फैसला ले सकता है। कंपनी यह फैसला कैश की स्थिति को देखकर लेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm के पास 9,182 करोड़ का कैश है।

कंपनी द्वारा शेयर बाजारों में भेजी गई एक सूचना में कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 13 दिसंबर को होगी और इस बैठक में फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया है कि बोर्ड की मीटिंग में जो फैसला लिया जाएगा, उसे नियमों के मुताबिक ही साझा किया जाएगा।

One 97 Communications के मुताबिक, कंपनी के मैनेजमैंट का मानना है कि मौजूदा फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए बायबैक शेयरधारकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कंपनी की हाल ही में हुई एक एनॉलिस्‍ट बैठक में कहा गया था कि अगले 12-18 महीनों में कैश फ्लो पॉजिटिव होने के आसार है।

बता दें कि साल 2021 में पेटीएम ने अपना आईपीओ को लॉन्च किया था और इसके बाद कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। हालांकि, पेटीएम लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्‍टॉक्‍स में कोई लाभ नहीं हुआ। इसके साथ ही कंपनी का आईपीओ बीते एक दशक का सबसे फ्लॉप आईपीओ साबित हुआ। बता दें कि पिछले एक साल से यह शेयर इश्यू प्राइस 2150 रुपये के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में यह अपने इश्यू प्राइस से 75% तक टूट चुका है।

शेयर बायबैक से क्या फायदा होता है?

शेयर बायबैक के जरिए कंपनी अपने ही शेयरों को इनवेस्टर्स और शेयरहोल्डर्स से वापस खरीदती है। आमतौर पर कंपनी इन शेयरों को बाजार के मौजूदा रेट से ज्‍यादा प्राइस में वापस खरीदती है। बता दें कि कंपनी जब शेयर बायबैक करती है तो फिर बाजार में उसके आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या कम हो जाती है।

First Published : December 9, 2022 | 11:47 AM IST