आईपीओ

जल्द आ सकता है NSDL का IPO

सेबी ने सितंबर 2024 में आईपीओ के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इससे पहले जुलाई 2023 में एनएसडीएल ने आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 20, 2025 | 11:05 PM IST

देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी द नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) अप्रैल की शुरुआत में आईपीओ पेश करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बाजार नियामक सेबी के नियमों के अनुपालन के लिहाज से यह कदम अहम है, जहां सेबी ने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशंस में एकल इकाई स्वामित्व 15 फीसदी पर सीमित कर दिया है।

सेबी ने सितंबर 2024 में आईपीओ के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इससे पहले जुलाई 2023 में एनएसडीएल ने आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे। मंजूरी की अवधि अप्रैल में खत्म होने वाली है, लिहाजा एनएसडीएल प्रक्रिया में तेजी ला रही है। बीएस

First Published : February 20, 2025 | 10:45 PM IST