facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Juniper Hotels IPO: जल्द लिस्ट होंगे शेयर, जानें ग्रे मार्केट से कैसा मिल रहा रिस्पांस ?

जुनिपर होटल्स आईपीओ के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

Last Updated- February 27, 2024 | 3:34 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

Juniper Hotels IPO Listing: जुनिपर होटल्स लिमिटेड के शेयर जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। टी+3 लिस्टिंग नियम के अनुसार, जुनिपर होटल्स आईपीओ की लिस्टिंग कल यानी 28 फरवरी 2024 को होने की संभावना है।

जुनिपर होटल्स आईपीओ (Juniper Hotels IPO) के संबंध में नोटिस में भी यह कहा गया है कि जुनिपर होटल्स के शेयर जल्द ही बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं। जुनिपर होटल्स आईपीओ लिस्टिंग तारीख की ऑफिशियल घोषणा आज किसी भी समय होने की उम्मीद है।

हालांकि, शेयर लिस्टिंग की तारीख की घोषणा से पहले ग्रे मार्केट पब्लिक इश्यू को लेकर न्यूट्रल बना हुआ है। शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, जुनिपर होटल्स के शेयर जुनिपर होटल्स का आईपीओ प्राइस बैंड या इश्यू प्राइस के बराबर कारोबार कर रहे हैं।

Juniper Hotels के IPO का आज का ग्रे मार्केट प्राइस

बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, जुनिपर होटल्स आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज प्रीमियम जीरो है। इसका मतलब यह है कि ग्रे मार्केट बुक बिल्ड मुद्दे पर न्यूट्रल बना हुआ और जुनिपर होटल्स के शेयर न तो प्रीमियम पर और न ही डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जुनिपर होटल्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख की घोषणा से पहले ग्रे मार्केट की इस तरह की प्रतिक्रिया का प्रमुख कारण इश्यू को लेकर सुस्त रिस्पांस हो सकता है।

Juniper Hotels IPO: प्राइस बैंड

हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम का प्राइस बैंड 342 रुपये से 360 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

Juniper Hotels IPO : क्या है आईपीओे का साइज?

होटल कंपनी का लक्ष्य केवल नए शेयर जारी करके 1800 करोड़ रुपये जुटाने का है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयर आवंटन को अंतिम रूप 27 फरवरी 2024 को दिए जाने की संभावना है।

कौन है कंंपनी के लीड मैनेजर?

जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को आगामी आईपीओ के लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

कहां होगा जुटाए गए पैसा का इस्तेमाल?

आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए 1,800 करोड़ रुपये में से करीब 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग कंपनी और सहायक कंपनियों – चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए उधार के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष रकम का उपयोग अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

Juniper Hotels IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

जुनिपर होटल्स आईपीओ के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक –bseindia.com/investors/appli_check.aspx या KFin Tech लिंक – kosmic.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।

Juniper Hotels IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Juniper Hotels या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

First Published - February 27, 2024 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट