Representational Image
IPO News: डिजिटल मीडिया सेक्टर में काम करने वाली कंपनी बीएजी कन्वर्जेंस लिमिटेड (BAG Convergence) का IPO 30 सितंबर 2025 को खुलेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹48.72 करोड़ (ऊपरी प्राइस बैंड पर) जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू 56,00,000 इक्विटी शेयरों का है, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। प्राइस बैंड ₹82 से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी।
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग मौजूदा बिजनेस का विस्तार, कंटेंट अधिग्रहण/प्रोडक्शन, ब्रांड बिल्डिंग खर्च और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 29 सितंबर 2025 को खुलेगा और 03 अक्टूबर 2025 को बंद होगा।
इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर इनवेंचर मर्चेंट बैंकर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है और रजिस्ट्रार माशिटला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है।
Also Read | US टैरिफ के बीच बिकवाली का अलर्ट! 5 Pharma Stocks में मिल रहे 30% तक की गिरावट के संकेत
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹35.63 करोड़ का राजस्व, ₹ 13.99 करोड़ का EBITDA और ₹9.09 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया।