facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Bajaj Housing Finance के IPO पर टूट पड़े निवेशक; 3.2 लाख करोड़ रुपये की मिली बोलियां, टाटा टेक का रिकॉर्ड तोड़ा

बजाज हाउसिंग के आईपीओ को निवेशकों की विभिन्न श्रेणियों से भारी मांग देखने को मिली और कुल मांग बिक्री पेशकश के 67 गुने के पार चली गई।

Last Updated- September 11, 2024 | 11:12 PM IST
Bajaj Finance

Bajaj Housing Finance IPO Subscription: बजाज हाउसिंग फाइनैंस की शेयर बिक्री ने निवेशकों की रिकॉर्ड तोड़ मांग का सामना किया और 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ की पेशकश के लिए संचयी बोली 3.2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में करीब 90 लाख आवेदन मिले, जिसने टाटा टेक्नोलॉजिज के पिछले रिकॉर्ड 73.5 लाख आवेदनों को पीछे छोड़ दिया।

ऐसी शानदार प्रतिक्रिया ने भारतीय आईपीओ बाजार के लिए नया बेंचमार्क तय कर दिया है और देसी वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) व बजाज फिनसर्व के जरिये शेयरधारकों के लिए विशेष वैल्यू के सृजक के तौर पर बजाज समूह की परंपरा को मजबूत बनाया है।

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कामयाबी 5.5 लाख करोड़ डॉलर वाले देसी इक्विटी बाजार की मजबूती व गहराई को रेखांकित करती है और बड़े पैमाने पर होने वाली शेयर बिक्री को सहारा देने की उसकी क्षमता भी बताती है।

यह मील का पत्थर वैश्विक वाहन दिग्गज ह्युंडै इंडिया के 25,000 करोड़ रुपये के अनुमानित आईपीओ और सॉफ्टबैंक समर्थित स्विगी के 10,000 करोड़ रुपये के अनुमानित आईपीओ से पहले देखने को मिला है।

बजाज हाउसिंग के आईपीओ को निवेशकों की विभिन्न श्रेणियों से भारी मांग देखने को मिली और कुल मांग बिक्री पेशकश के 67 गुने के पार चली गई। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 222 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 10 लाख रुपये तक और 10 लाख रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले निवेशकों के मामले में आवेदन क्रमश: 51 गुना व 31 गुना मिले। वैयक्तिक निवेशकों के मामले में बोली 60,000 करोड़ रुपये के पार चली गई।

टाटा टेक्नोलॉजिज के आईपीओ जैसा उत्साह

बजाज हाउसिंग फाइनैंस के आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) को लेकर दीवानगी ने वैसे ही उत्साह से रूबरू कराया, जो नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजिज (Tata technologies) की सूचीबद्धता के समय देखा गया था, जो करीब दो दशक में टाटा समूह (Tata Group) का पहला सार्वजनिक पेशकश था। इश्यू को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली मिली थी और टाटा टेक्नोलॉजिज का शेयर आगाज पर 2,65 गुना चढ़ा था।

इसी तरह बजाज हाउसिंग के शेयरों को भविष्य का एचडीएफसी बताया जा रहा है और सोमवार को इसकी सूचीबद्धता पर शेयर की कीमत दोगुने से ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है। यह कंपनी की वैल्यू 1.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा देगा और इसे जमा स्वीकार न करने वाली देश की सबसे मूल्यवान हाउसिंग फाइनैंस कंपनी बना देगा। अभी इस पर एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस काबिज है, जिसकी वैल्यू 37,151 करोड़ रुपये है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर बजाज हाउसिंग (बजाज फाइनैंस के पूर्ण स्वामित्व) की वैल्यू 58,000 करोड़ रुपये है। उच्च मूल्यांकन से हालांकि विश्लेषकों ने कुछ चिंता जताई है।

एक रिसर्च नोट में मैक्वेरी के वित्तीय सेवा शोध प्रमुख सुरेश गणपति ने कहा है कि मूल्यांकन स्पेक्ट्रम के ऊपरी स्तर पर बजाज हाउसिंग फाइनैंस की कीमत वित्त वर्ष 26 के अनुमानित बुक वैल्यू पर 2.6 गुना है, जो परिसंपत्ति पर 2.5 फीसदी रिटर्न के लिए है।

इसके अतिरिक्त नोट में कहा गया है कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी आईपीओ के बाद 15 फीसदी से घटकर 12 फीसदी होने का अनुमान है, जिसने 3,560 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाई है। इस संदर्भ में हाउसिंग फाइनैंस दिग्गज एचडीएफसी का मूल्यांकन अपने सर्वोच्च स्तर पर बुक वैल्यू का करीब चार गुना था।

First Published - September 11, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट