आईपीओ

Inox india के आईपीओ को दूसरे दिन मिला सात गुना सब्सक्रिप्शन

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,459.32 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,54,77,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 10,94,94,440 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 15, 2023 | 8:11 PM IST

क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया (Inox India) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को दूसरे दिन शुक्रवार को सात गुना अभिदान मिला।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,459.32 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,54,77,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 10,94,94,440 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 13.73 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 8.17 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के खंड में 17 प्रतिशत अभिदान मिला। कुल 2,21,10,955 इक्विटी शेयरों तक के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपये प्रति शेयर है।

आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे। चूंकि यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है, इसलिए वडोदरा स्थित कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

First Published : December 15, 2023 | 8:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)