क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया (Inox India) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को दूसरे दिन शुक्रवार को सात गुना अभिदान मिला।
NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,459.32 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,54,77,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 10,94,94,440 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 13.73 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 8.17 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के खंड में 17 प्रतिशत अभिदान मिला। कुल 2,21,10,955 इक्विटी शेयरों तक के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपये प्रति शेयर है।
आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे। चूंकि यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है, इसलिए वडोदरा स्थित कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी।