Representative Image
क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली आईनॉक्स इंडिया (INOX India) के आईपीओ आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस 660 रुपये से 44 फीसदी उछाल के साथ बाजार में लिस्ट हुए।
BSE पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 फीसदी चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपये पर पहुंच गए। NSE पर शेयर 43.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 949.65 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 8,522.24 करोड़ रुपये रहा।
जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी…
कब खुला था आईपीओ?
आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ साइज 1459.32 करोड़ रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 14 से 18 दिसंबर के बीच खुला था। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को हुआ।
यह भी पढ़ें : IPO के लिए 1996 के बाद का दूसरा सबसे अच्छा दिसंबर, 11 कंपनियों ने जुटाए 8182 करोड़ रुपये
GMP से संकेत
इस बीच, अनलिस्टेड स्टॉक शेयर बाजार में आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) कम हो गया है। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, आईनॉक्स इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹525 है, जो कि इसके कल के जीएमपी ₹555 से ₹30 कम है। इसका मतलब है, ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि आईनॉक्स इंडिया आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹1,185 प्रति शेयर स्तर होगा, जो आईनॉक्स इंडिया आईपीओ प्राइस बैंड ₹627 से ₹660 प्रति इक्विटी शेयर से लगभग 80 प्रतिशत अधिक है।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
INOX India के आईपीओ को 61.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 15.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) की कैटेगरी में यह 147.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में यह आईपीओ 53.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
यह भी पढ़ें : DOMS Industries Listing: डोम्स इंडस्ट्रीज का शेयर 65% प्रीमियम के साथ बंद, नए साल से पहले भरी निवेशकों की झोली
क्या करती है कंपनी?
आईनॉक्स इंडिया गुजरात बेस्ड कंपनी है, जो कि क्रायोजनिक इक्विपमेंट और सिस्टम बनाती है। दुनियाभर में कार्बन फुटप्रिंट को घटाने की कोशिशों के चलते इस कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी क्रायोजेनिक टैंक बनाने के मामले में भारत की टॉप कंपनी है। कंपनी की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन के नाम से हुई थी। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स एनर्जी, इंडस्ट्रियल गैस, एलएनजी, स्टील, हेल्थकेयर और केमिकल जैसी इंडस्ट्रीज में यूज होते हैं।