Bihar Exit Polls of Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है। दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को रिकॉर्ड 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने जो सर्वे किए थे उस एग्जिट पोल के नतीजों आने अब शुरू हो गए हैं। तमाम एसेंजियों के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की एक बार फिर से सत्ता में वापसी होती दिख रही है जबकि महागठबंधन की हार नजर आ रही है।
पीपल्स पल्स एग्जिट पोल 2025 के अनुसार बिहार में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) को बढ़त मिलती दिख रही है। पोल के मुताबिक एनडीए को 46.2 फीसदी वोट शेयर के साथ 133 से 159 सीटें मिलने का अनुमान है। गठबंधन 122 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार करता नजर आ रहा है।
मैट्राइज (Matrize) ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना पहला अनुमान जारी किया है, जिसमें एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। अनुमान के अनुसार एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि महागठबंधन (एमजीबी) को 70 से 90 सीटों के बीच सीमित रहने का अनुमान है।
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंग
दैनिक भास्कर द्वारा मंगलवार को जारी अनुमानों के अनुसार, एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत दर्ज करने की स्थिति में है। सर्वे के मुताबिक एनडीए को राज्य विधानसभा में 145 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है, जिससे उसे आराम से बहुमत हासिल होगा। वहीं, विपक्षी महागठबंधन को लगभग 73 से 91 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
पी-मार्क (P-Marq) द्वारा जारी बिहार विधानसभा चुनाव के अनुमानों के अनुसार:
एनडीए (NDA): 142 से 162 सीटें
महागठबंधन (MGB): 80 से 98 सीटें
जन सुराज (Jan Suraaj): 1 से 4 सीटें