आज का अखबार

IPO के लिए 1996 के बाद का दूसरा सबसे अच्छा दिसंबर, 11 कंपनियों ने जुटाए 8182 करोड़ रुपये

Happy Forgings, RBZ Jewellers और क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ गुरुवार को बंद होंगे। आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ बुधवार को खुला और इनोवा कैपिटल का इश्यू गुरुवार को खुलेगा।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- December 20, 2023 | 10:10 PM IST

दिसंबर 2023 में 11 कंपनियों ने अपने-अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश किए। कुल मिलाकर ये कंपनियां 8,182.7 करोड़ रुपये जुटा रही हैं। दिसंबर 2021 में 11 कंपनियों ने 9,534 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस तरह दिसंबर 2023, आईपीओ के लिए 1996 के बाद का दूसरा सबसे अच्छा
दिसंबर है।

छह कंपनियां रकम जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर चुकी हैं और दो की सूचीबद्धता बुधवार को हुई। स्टेशनरी उत्पाद बनाने वाली फर्म डोम्स इंडस्ट्रीज और होम फाइनैंसर इंडिया शेल्टर फाइनैंस के शेयर बुधवार को एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हुए।

डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) ने अपने इश्यू प्राइस से 68.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,331 रुपये पर कारोबार की समाप्ति की। वहीं इंडिया शेल्टर फाइनैंस (India Shelter Finance) का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 10.2 फीसदी की बढ़त के साथ 543.5 रुपये पर बंद हुआ।

हैप्पी फोर्जिंग्स, आरबीजेड ज्वैलर्स और क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ गुरुवार को बंद होंगे। आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ बुधवार को खुला और इनोवा कैपिटल का इश्यू गुरुवार को खुलेगा।

आईपीओ की बढ़ी गतिविधियों ने आम चुनाव वाले वर्ष से एक साल पहले के दिसंबर महीने के दौरान रही बदकिस्मती को भी बदल दिया। दिसंबर 2008, 2013 और 2018 में कोई आईपीओ नहीं आए थे, वहीं 2003 में दो आईपीओ पेश हुए थे।

राज्य चुनावों को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले आने के बीच दिसंबर के पहले हिस्से में कोई आईपीओ नहीं आया।
हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए जाने और पहली कटौती अगले साल की शुरुआत में होने की खबर से निवेशक उत्साहित हुए। केंद्रीय बैंक के कुछ अधिकारियों ने संकेत दिया कि अगले साल ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की कटौती होगी, जो बाजार के अनुमानों से ज्यादा है।

विधानसभा चुनावों में BJP की जीत ने बाजार में भरा दम

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पांच में से तीन विधानसभा चुनावों में जीत ने राजनीतिक परिदृश्य अनुकूल बना दिया और उम्मीद बढ़ी कि अगले साल के आम चुनाव के बाद नीतिगत व सरकार की निरंतरता जारी रहेगी।

दोनों घटनाक्रम से इस महीने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) का निवेश बढ़ा। दिसंबर में एफपीआई 56,617 करोड़ रुपये की इक्विटी के शुद्ध खरीदार रहे हैं। एनएसडीएल के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

इसके अतिरिक्त कंपनियां दिसंबर के आखिरी हफ्ते से पहले अपने-अपने आईपीओ को पूरा करने में जुटी हुई है और एफपीआई का निवेश छुट्टी के सीजन के कारण नरम पड़ सकता है।बैंकरों ने कहा कि कंपनियां इस महीने इक्विटी में आई तेजी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं।

दिसंबर 2023 में अब तक सेंसेक्स 5.3 फीसदी चढ़ा

दिसंबर 2023 में अब तक सेंसेक्स 5.3 फीसदी चढ़ा है और यह दिसंबर 2020 के  बाद साल का दूसरा सबसे अच्छा अंतिम महीना रहा। इस महीने के कुछ आईपीओ में प्राइवेट इक्विटी निवेशक और प्रवर्तक अपनी-अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।इस महीने का सबसे बड़ा आईपीओ आईनॉक्स सीवीए का है, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जहां प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

इस बीच, इंडिया शेल्टर फाइनैंस के आईपीओ में कई पीई कंपनियां अपनी-अपनी हिस्सेदारी बेचते दिखेंगी। हैप्पी फोर्जिंग्स और मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ में प्राथमिक व द्वितीयक शेयर बिक्री एक साथ हो रही है।

सेंट्रम कैपिटल के पार्टनर (निवेश बैंकिंग) प्रांजल श्रीवास्तव ने कहा, अनुकूल बाजार दिसंबर में पेशकश को आगे बढ़ा रहा है। बाजारों में काफी उत्साह और सकारात्मक रफ्तार है। पीई व प्रवर्तकों को सही वक्त मिला है। उन्होंने अपना कागजी काम पूरा किया और मंजूरी हासिल की।

बाजार में कई गंभीर करार भी हुए हैं। इसकी रफ्तार हाल के समय की सबसे मजबूत रफ्तार है। अगले महीने भी आईपीओ पेश होंगे और करीब एक दर्जन कंपनियां अपनी पेशकश के साथ बाजार में उतरने को तैयार हैं।

First Published : December 20, 2023 | 10:09 PM IST