Gopal Snacks IPO: नमकीन, चिप्स और स्नैक्स जैसे सामान बेचने वाली कंपनीगोपाल स्नैक्स आईपीओ का प्राइस बंद 1 रुपये के फेस वेल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर के लिए 381 से 401 रुपये के बीच तय किया गया है।
गोपाल स्नैक्स का आईपीओ (Gopal snacks IPO) सब्सक्राइब करने के लिए अगले सप्ताह बुधवार यानी 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को बंद होगा। गोपाल स्नैक्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार, 5 मार्च को होने वाला है।
कंपनी के आईपीओ का फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वेल्यू का 381 गुना और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वेल्यू का 401 गुना है। गोपाल स्नैक्स आईपीओ का लॉट साइज 37 इक्विटी शेयरों का है यानी निवेशकों को मिनिमम एक लॉट में 37 शेयर खरीदने होंगे।
गोपाल स्नैक्स आईपीओ ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। इसके अलावा गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% रिजर्व है।
कर्मचारी हिस्से को कुल मिलाकर 3.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले एलिजिबल कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 38 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है।
आईपीओ साइज ?
गोपाल स्नैक्स आईपीओ में प्रमोटरों और अन्य निवेशकों द्वारा 650 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।
कब अलॉट होंगे शेयर ?
गोपाल स्नैक्स के आईपीओ अलॉटमेंट को मंगलवार यानी 12 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी बुधवार, 13 मार्च से उन निवेशकों को रिफंड शुरू करेगी जिन्हे आईपीओ नहीं मिला। शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स के डीमैट अकॉउंट में जमा किया जाएगा।
कहां लिस्ट होंगे शेयर ?
गोपाल स्नैक्स आईपीओ के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं।
कौन है कंपनी के प्रोमोटर ?
कंपनी के प्रमोटर गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी और बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी हैं।
क्या करती है गोपाल स्नैक्स ?
“गोपाल” ब्रांड के तहत कंपनी अलग-अलग उत्पाद बेचती हैं। इनमें तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएं जैसे पापड़, मसाले, बेसन या बेसन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी, साथ ही नमकीन और गाठिया जैसे स्नैक्स और वेफर्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और स्नैक पेलेट्स जैसे पश्चिमी स्नैक्स शामिल हैं।
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच, टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 170.52 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि इसका रेवेन्यू में 3.1 फीसदी की बढ़त हुई थी।