File Photo: Virat Kohli and Anushka Sharma
Go Digit General Insurance IPO Listing: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के निवेश वाली गो डिजिट (Go Digit) ने आज (23 मई) शेयर बाजार में एंट्री कर ली है। एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.15% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। स्टॉक की शुरुआत 272 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 286 रुपये पर हुई।
इस बीच, बीएसई पर यह 3.35% की बढ़त के साथ 281.1 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही शेयर में और उछाल देखने को मिला। BSE पर यह 291.45 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक अब 7.15 फीसदी मुनाफे में हैं।
लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Beacon Trusteeship IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स
Go Digit के IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
गो डिजिट का 2,614.65 करोड़ रुपये के आईपीओ को ओवरऑल 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 12.56 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 7.24 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 4.27 गुना भरा था।
विराट अनुष्का को भी हुआ प्रॉफिट
फाइल किए गए DRHP के मुताबिक विराट कोहली ने फरवरी 2020 में कंपनी में 2 करोड़ रुपये का निवेश करके 2,66,667 इक्विटी शेयर खरीदे थे। वहीं अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये का निवेश करके कंपनी में 66,667 इक्विटी शेयर खरीदा थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को 2.50 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 9,53,33,524 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है। इसका मतलब है कि निवेश के बदले स्टार कपल को 271 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है।
यह भी पढ़ें: Indian Emulsifier IPO Listing: पहले ही दिन निवेशकों की हुई चांदी, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन
कब खुला था आईपीओ?
Go Digit का आईपीओ 15 मई से लेकर 17 मई तक खुला था। इस आईपीओ के तहत 1125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5,47,66,392 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत जारी हुए।
प्राइस बैंड
आईपीओ के जरिए कंपनी का टारगेट 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 2,615 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?
प्रस्तावित आईपीओ से मिलनर वाली इनकम कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों, सॉल्वेंसी स्तरों को बढ़ाने और कंपनी के पूंजी आधार (Capital Base) को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी।