Go Digit IPO: फेयरफैक्स समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को शुक्रवार को आखिरी दिन 9.6 गुना बोलियां मिलीं। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 4.27 गुना आवेदन मिले जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 15.26 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 7.24 गुना बोलियां मिलीं।
आईपीओ के बाद प्रवर्तक हिस्सेदारी इस कंपनी में घटकर 83 फीसदी से 75 फीसदी रह जाएगी। प्रवर्तक समूहों में फेयरफैक्स, गोडिजिट इन्फोवर्क्स, कमलेश गोयल और ओपन वेंचर्स शामिल हैं। इसका कीमत दायरा 258 से 272 रुपये तय किया गया है।
आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं और बाकी ओएफएस है। नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपना पूंजी आधार सुधारने और सॉल्वेंसी के स्तर को बरकरार रखने में किया जाएगा।
अभी कंपनी का सॉल्वेंसी स्तर 160 फीसदी है जबकि बीमा नियामक ने इसके ळिए 150 फीसदी की सीमा तय की हुई है। रकम लगाने के बाद यह बढ़कर 200 फीसदी हो जाएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टैनली इंडिया,आदि आईपीओ में बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।