facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

Garuda Construction and Engineering IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए कल खुलेगा आईपीओ, निवेश से पहले जानें ये 10 जरूरी बातें

Garuda Construction and Engineering IPO: गुरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO मंगलवार, 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 10 अक्टूबर को बंद होगा।

Last Updated- October 07, 2024 | 11:23 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative image

Garuda Construction and Engineering IPO: गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO कल, 8 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी आवासीय, व्यावसायिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक परियोजनाओं के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन सेवाएं देती है। इसका लक्ष्य बड़े डेवलपर्स से कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करना और अपने क्लाइंट बेस को बढ़ाना है।

वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आमदनी ₹7,702.08 लाख थी, जो वित्तीय वर्ष 2024 में बढ़कर ₹15,417.83 लाख हो गई। इस दौरान कंपनी ने 26.03% का Compound Annual Growth Rate (CAGR) दर्ज किया। इसके साथ ही, कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Profit After Tax) भी वित्तीय वर्ष 2022 के ₹1,878.22 लाख से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में ₹3,643.53 लाख हो गया, जो 24.72% की CAGR को दर्शाता है।

CareEdge रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में निर्माण क्षेत्र की कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 10.80% से 34.80% के बीच रहा। इस दौरान Garuda Construction and Engineering का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 34.80% रहा, जो औसत 16.90% से काफी ज्यादा था।

यह भी पढ़ें:Sahasra Electronics IPO की बाजार में धांसू एंट्री, ₹283 का आईपीओ 538 रुपये पर हुआ लिस्ट

जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें जान लें-

कब खुलेगा Garuda Construction का IPO 

गुरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO मंगलवार, 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 10 अक्टूबर को बंद होगा।

प्राइस बैंड-

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹92 से ₹95 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जिसमें प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू ₹5 है।

आईपीओ लॉट साइज

गुरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO लॉट साइज 157 इक्विटी शेयर्स का है और इसके बाद के मल्टिपल्स में शेयर खरीदे जा सकते हैं।

एंकर इन्वेस्टर्स

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन के आईपीओ के लिए एंकर निवेशक आज यानी सोमवार से बोली लगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Diffusion Engineers IPO Listing: कमजोर बाजार में आईपीओ की शानदार शुरुआत, NSE पर शेयर ₹193.50 पर लिस्ट

गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO डिटेल्स:

इस IPO में 1.83 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, और प्रमोटर PKH Ventures Ltd द्वारा 95 लाख इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।

गुरुड़ कंस्ट्रक्शन के IPO का उद्देश्य:

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी की ऑपरेशनल फंडिंग की ज़रूरतों को पूरा करने और सामान्य व्यापारिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसमें संभावित नॉन-ऑर्गेनिक अधिग्रहण भी शामिल हो सकते हैं।

आईपीओ अलॉटमेंट डिटेल्स

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग IPO के शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुक्रवार, 11 अक्टूबर को फाइनल हो सकती है। रिफंड की प्रक्रिया कंपनी द्वारा सोमवार, 14 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी, और उसी दिन अलॉटियों के डीमैट अकाउंट में शेयर भी ट्रांसफर हो जाएंगे।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

अनुमान है कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर मंगलवार, 15 अक्टूबर को होगी।

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन के IPO के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार:

इस इश्यू के लिए Corpwis Advisors Private Ltd एकमात्र लीड मैनेजर है, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड निभा रही है।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ में आरक्षण:

कंपनी ने अपनी सार्वजनिक पेशकश (IPO) में 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 35% शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किए हैं।

*Disclaimer: इस दस्तावेज़ में दी गई जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। आईपीओ (IPO) में निवेश करने से पहले निवेशकों को अपनी स्वयं की वित्तीय स्थिति, जोखिम सहनशीलता और लक्ष्यों के आधार पर स्वतंत्र सलाहकार से परामर्श करना चाहिए। आईपीओ में निवेश के साथ जुड़े बाजार जोखिम होते हैं और पूर्व प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं होता है। निवेशक अपने निवेश पर नुकसान भी उठा सकते हैं।

First Published - October 7, 2024 | 11:23 AM IST

संबंधित पोस्ट