आईपीओ

Fedfina कर रही IPO लाने की तैयारी, 2000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए Federal Bank बेचेगी हिस्सेदारी

BSE फाइलिंग मे फेडरल बैंक ने बताया कि Fedfina के board of directors ने बैठक में एक IPO लाने का प्रस्ताव रखा है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 18, 2023 | 1:19 PM IST

IPO में पैसा लगाने वालों के लिए लोन बांटने वाली बैंक की तरफ से बड़ी खबर है। फेडरल बैंक (Federal Bank) की सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Fedfina) अपना IPO लाने जा रही है। फेडरल बैंक 2000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी गैर बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनी (NBFC) Fedfina में हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रही है। 17 जुलाई को BSE फाइलिंग में, फेडरल बैंक ने बताया कि फेडफिना के निदेशक मंडल (board of directors) ने बैठक में एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने का प्रस्ताव रखा है।

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, IPO में फेडरल बैंक और निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के नए शेयर और मौजूदा शेयर शामिल हो सकते हैं, जो कंपनी के लगभग एक-चौथाई हिस्से के मालिक हैं।

17 जुलाई को जारी किए गए फेडरल बैंक के तिमाही रिजल्ट के दौरान ही बैंक के CEO और MD श्याम श्रीनिवासन ने कहा था कि बैंक Fedfina के लिए IPO लाने की अपनी योजना पर फिर से विचार कर रही है और अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। श्रीनिवासन ने कहा कि फेडरल बैंक, जिसकी Fedfina में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसमें मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बना रहेगा।

फ्रेश इश्यू और OFS के जरिये होगी शेयरों की बिक्री

बैंक ने बताया कि Fedfina का IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये शुरू किया जाएगा। यह अभी पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि जो बाजार की स्थिति क्या रहती है और सेबी इसे मंजूरी देती है या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक 2024 तक अपने IPO मार्केट में ला सकती है।

जानें फेडेरल बैंक के बारे में

बता दें कि हाल ही में 17 जुलाई को फेडरल बैंक ने अपना तिमाही रिजल्ट पेश किया। इसका सकल एनपीए (gross NPA) अनुपात 2.37 फीसदी रहा, जो मार्च तिमाही में 2.35 फीसदी था।

30 जून तक इसकी कुल पूंजी पर्याप्तता (overall capital adequacy) 14.72 प्रतिशत थी। श्रीनिवासन ने कहा था कि वित्त वर्ष 24 में पूंजी जुटाने की योजना है जिस पर वह काम कर रहे हैं।

बैंक को फंड बुक में विस्तार करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये तक की कोर कैपिटल जुटाने की मंजूरी शेयरहोल्डर्स की तरफ से मिली हुई है। लेकिन बैंक किस तरह से पैसे जुटाएगा, इसके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि फेडेरल बैंक की देशभर में 463 से अधिक शाखाएं हैं जो गोल्ड लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन और कॉमर्शियल लोन देती है।

First Published : July 18, 2023 | 1:19 PM IST