facebookmetapixel
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को खिला पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉम

Diffusion Engineers का IPO मिला या नहीं? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग पर 35% प्रॉफिट के संकेत

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ (Diffusion Engineers IPO) को सब्सक्राइब करने के अंतिम दिन तक 114.49 गुना बुक किया गया था।

Last Updated- October 01, 2024 | 9:38 AM IST
GNG Electronics IPO

Diffusion Engineers IPO allotment status: डिफ्यूजन इंजीनियर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के अलॉटमेंट को आज फाइनल रूप दिया जाएगा। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था और 65,98,500 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 75,54,83,608 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ (Diffusion Engineers IPO) को सब्सक्राइब करने के अंतिम दिन तक 114.49 गुना बुक किया गया था। डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाईं गई और इस श्रेणी में IPO 207.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके बाद रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 85.61 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 95.74 गुना सब्सक्रिप्शन किया।

कंपनी के शेयर शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी इस IPO से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने, एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (Diffusion Engineers IPO allotment Status)

निवेशक डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ (Diffusion Engineers IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Diffusion Engineers IPO : BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Diffusion Engineers IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Diffusion Engineers के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कितने रुपये पर लिस्ट हो सकते है शेयर ?

मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम बरकरार रहता है, तो डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर 228 रुपये (जीएमपी + आईपीओ प्राइस के अपर एन्ड) के आसपास लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग पर 35 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

First Published - October 1, 2024 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट