facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Diffusion Engineers का IPO मिला या नहीं? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग पर 35% प्रॉफिट के संकेत

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ (Diffusion Engineers IPO) को सब्सक्राइब करने के अंतिम दिन तक 114.49 गुना बुक किया गया था।

Last Updated- October 01, 2024 | 9:38 AM IST
GNG Electronics IPO

Diffusion Engineers IPO allotment status: डिफ्यूजन इंजीनियर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के अलॉटमेंट को आज फाइनल रूप दिया जाएगा। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था और 65,98,500 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 75,54,83,608 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ (Diffusion Engineers IPO) को सब्सक्राइब करने के अंतिम दिन तक 114.49 गुना बुक किया गया था। डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाईं गई और इस श्रेणी में IPO 207.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके बाद रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 85.61 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 95.74 गुना सब्सक्रिप्शन किया।

कंपनी के शेयर शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी इस IPO से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने, एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (Diffusion Engineers IPO allotment Status)

निवेशक डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ (Diffusion Engineers IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Diffusion Engineers IPO : BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Diffusion Engineers IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Diffusion Engineers के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कितने रुपये पर लिस्ट हो सकते है शेयर ?

मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम बरकरार रहता है, तो डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर 228 रुपये (जीएमपी + आईपीओ प्राइस के अपर एन्ड) के आसपास लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग पर 35 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

First Published - October 1, 2024 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट