Representative Image
Arisinfra Solutions IPO Listing Today: टेक्नोलॉजी बेस्ड कंस्ट्रक्शन मटेरियल और सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी ऐरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस के शेयर बुधवार, 25 जून 2025 को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही नुकसान झेलना पड़ा।
बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर ₹209.10 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹222 से ₹12.90 या करीब 5.81% कम है।
वहीं एनएसई (NSE) पर यह ₹205 के स्तर पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से ₹17 या करीब 7.66% की गिरावट दर्शाता है।
इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग के पहले दिन ही करीब 6-8% तक का नुकसान हुआ।
Arisinfra Solutions के आईपीओ की लिस्टिंग से पहले इसके अनलिस्टेड शेयर्स ग्रे मार्केट में लगभग ₹222 प्रति शेयर के भाव पर फ्लैट ट्रेड हो रहे थे। यह जानकारी ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों ने दी।
यह भी पढ़ें…HDB Financial Services IPO: ₹12,500 करोड़ का IPO आज से खुला, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Arisinfra Solutions का IPO ₹499.60 करोड़ का बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें पूरी तरह फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्सा नहीं था। पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹210 से ₹222 प्रति शेयर तय किया गया था। एक लॉट में 67 शेयर थे। यह इश्यू 18 जून से 20 जून तक खुला रहा।
IPO को निवेशकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल मिलाकर 2.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा रुचि देखने को मिली, जिन्होंने अपने हिस्से को 5.59 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का सब्सक्रिप्शन 3.14 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का 1.42 गुना रहा।
IPO का शेयर अलॉटमेंट 23 जून, सोमवार को फाइनल हुआ। कंपनी ने इश्यू प्राइस ₹222 प्रति शेयर रखा, लेकिन लिस्टिंग इस स्तर से खास ऊपर नहीं जा सकी।
ऐरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस अपने आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के कुछ बकाया कर्ज चुकाने या समय से पहले भुगतान करने में करेगी। इसके अलावा, यह रकम कंपनी की वर्किंग कैपिटल यानी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भी खर्च की जाएगी।
कंपनी अपनी सहायक इकाई बिल्डमैक्स-इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश करेगी ताकि वहां की वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी की जा सकें। इसके अलावा, बचे हुए पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों और भविष्य में किसी संभावित अधिग्रहण (inorganic acquisition) के लिए किया जाएगा।
साल 2021 में स्थापित ऐरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस एक B2B तकनीक-आधारित प्लेटफॉर्म है, जो कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए खरीददारी की प्रक्रिया को आसान बनाता है। कंपनी स्टील, सीमेंट और एग्रीगेट जैसे निर्माण सामग्री की सप्लाई करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जीआई पाइप, एमएस वायर और ओपीसी बल्क सीमेंट शामिल हैं।
कंपनी की एक सहायक इकाई ऐरिसयूनिटर्न री सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड भी है, जो रियल एस्टेट डिवेलपर्स को वैल्यू-एडेड सेवाएं देती है।