आईपीओ

Akums Drugs IPO: एकम्स ड्रग्स का खुला IPO; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं, जान लें एक्सपर्ट्स की राय

कंपनी बोर्ड ने एकम्स ड्रग्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 646 से 679 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। पब्लिक इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 30, 2024 | 2:26 PM IST

Akums Drugs IPO: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज अप्लाई करने के लिए खुल गया है। यह इश्यू 30 जुलाई को खुलने के बाद 1 अगस्त 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।

कंपनी बोर्ड ने एकम्स ड्रग्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 646 से 679 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। पब्लिक इश्यू बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा।

बता दें कि एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (Akums Drugs and Pharmaceuticals) के शेयर आज यानी मंगलवार को ग्रे मार्केट में 181 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहा है।

एकम्स ड्रग्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बोली के पहले दिन दोपहर 12:10 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू को 0.42 गुना, रिटेल हिस्से को 1.49 गुना और एनआईआई हिस्से को 0.54 गुना बुक किया गया था।

एकम्स ड्रग्स आईपीओ जीएमपी (Akums Drugs IPO GMP)

बाजार के जानकारों के अनुसार, एकम्स ड्रग्स आईपीओ के शेयर आज ग्रे मार्केट (Grey Market) में 181 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं।

एकम्स ड्रग्स आईपीओ प्राइस बैंड (Akums drugs ipo price band)

कंपनी के मुख्य बोर्ड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 646 से 679 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया है।

एकम्स ड्रग्स आईपीओ साइज (Akums Drugs IPO size)

कंपनी में अपने आईपीओ के जरिये 1,856.74 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। इसमें से 1,176.74 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रिजर्व रखे गए हैं। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है और एक लॉट में 22 शेयर शामिल होते हैं।

एकम्स ड्रग्स आईपीओ अलॉटमेंट डेट

आईपीओ बोली बंद होने के बाद शेयर अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 को हो सकता हैं।

Akums Drugs IPO: पैसा लगाए या नहीं ?

स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की शिवानी न्याति (वेल्थ प्रमुख) ने एकम्स ड्रग्स आईपीओ के लिए सतर्क रुख अपनाना की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ”एकम्स ड्रग्स ने रेवेन्यू के मामले में वृद्धि की है। साथ ही कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी नॉन-ऑपरेशनल कारकों से प्रभावित हुई है। हालांकि, कंपनी की लॉन्ग टर्म योजनाओ को उसकी बाज़ार स्थिति और विकास क्षमता से समर्थन मिल रहा है।

कंपनी के लिए मेन्युफेक्चरिंग या क्वालिटी कण्ट्रोल नियंत्रण और रेगुलेटरी जांच जैसे प्रमुख मुद्दे सबसे बड़े जोखिम हैं। ऐसे में इन कारकों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है।

कंपनी की बाजार में लीडरशिप, ग्रोथ की संभावनाओं और वैल्यूएशन को देखते हुए हम इस आईपीओ के लिए सतर्क दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हैं। साथ ही निवेशकों को निवेश निर्णय लेने से पहले बाते गए जोखिमों का सावधानी से आकलन करना चाहिए।

कर सकते है सब्स्क्राइब: Geojit

इंडस्ट्री में कंपनी की अग्रणी स्थिति, घरेलू और वैश्विक बाजारों में प्रतिष्ठित ग्राहकों, ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं और अकॉउंटिंग प्रोविजन (पुट ऑप्शन देनदारी) को छोड़कर हम मीडियम से लॉन्ग टर्म आधार पर इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दे रहे हैं।

First Published : July 30, 2024 | 1:54 PM IST