आईपीओ

ACME Solar Holdings IPO: कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग? जानें पूरी डिटेल्स समेत GMP

ACME Solar Holdings के शेयर आज बुधवार, 13 नवंबर को Special Pre-open Session (SPOS) में शामिल होंगे। नोटिस के अनुसार, इन शेयरों की ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 13, 2024 | 6:59 AM IST

ACME Solar Holdings IPO: एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर आज शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इसका आईपीओ पिछले हफ्ते बाजार में आया था, और आज, 13 नवंबर को इसकी लिस्टिंग होनी है।

ACME Solar Holdings का IPO 6 नवंबर से 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। अब IPO का अलॉटमेंट पूरा हो गया है और ACME Solar Holdings के शेयर आज शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे। ACME Solar Holdings की लिस्टिंग डेट 13 नवंबर, बुधवार रखी गई है। ये लिस्टिंग बीएसई और एनएसई, दोनों एक्सचेंज पर होगी।

बीएसई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है, “ट्रेडिंग मेंबर्स को जानकारी दी जाती है कि बुधवार, 13 नवंबर 2024 से ACME Solar Holdings Limited के शेयर ‘B’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज में लिस्ट होंगे और ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

ACME Solar Holdings के शेयर आज बुधवार, 13 नवंबर को Special Pre-open Session (SPOS) में शामिल होंगे। नोटिस के अनुसार, इन शेयरों की ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

लिस्टिंग से पहले जानें GMP

ACME Solar Holdings के शेयरों का ग्रे मार्केट में आज का ट्रेंड काफी हल्का दिख रहा है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ACME Solar IPO का आज का GMP ₹0 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि ACME Solar के शेयर अपनी इश्यू प्राइस पर ही ट्रेड कर रहे हैं, यानी इसमें कोई प्रीमियम या डिस्काउंट नहीं देखा जा रहा है।

ACME Solar IPO का GMP ₹0 है, यानी इसके शेयर की लिस्टिंग क़ीमत लगभग ₹289 प्रति शेयर हो सकती है, जो इसके IPO प्राइस ₹289 के बराबर है।

जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?

ACME Solar Holdings IPO से जुटाए गए फंड का मुख्य उद्देश्य कंपनी के कर्ज का भुगतान करना है। नए इश्यू से मिले 1,795 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने और कुछ राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इस IPO के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य कुल 2,900 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 82,871,973 नए शेयर जारी किए गए हैं और 17,474,049 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शामिल हैं। हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये रखी गई है, और इस इश्यू का प्राइस बैंड 275-289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

2015 में स्थापित ACME Solar Holdings भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है, जो मुख्य रूप से सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है। मार्च 2024 तक कंपनी की ऑपरेशनल सोलर क्षमता 1,320 मेगावाट तक पहुंच चुकी है।

First Published : November 13, 2024 | 6:59 AM IST