बाजार

IPO Alert: First Cry का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा, हीरो फिनकॉर्प ने जमा किया डीआरएचपी

एकम्स ड्रग्स के आईपीओ में 680 करोड़ रुपये की ताजा कोष उगाही और 1,177 करोड़ रुपये की सेकंडरी शेयर बिक्री शामिल है। इस तरह कुल निर्गम आकार 1,857 करोड़ रुपये है।

Published by
शिवानी शिंदे   
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- August 01, 2024 | 10:29 PM IST

IPO Alert: शिशु उत्पाद ब्रांड फर्स्टक्राई की स्वामी ब्रेनबीज सॉल्युशंस का 4,193 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार को आएगा। कंपनी ने 440-465 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है। कीमत के ऊपरी स्तर पर मल्टी-चैनल रिटेलर का मूल्यांकन 24,142 करोड रुपये होगा। आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये की ताजा कोष उगाही और 2,528 करोड़ रुपये की सेकंडरी शेयर बिक्री शामिल है।

हिस्सेदारी बेच रहे शेयरधारकों में सॉफ्टबैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, प्रेमजी इन्वेस्ट और टीपीजी शामिल हैं। फर्स्टक्राई इस आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने, डिजिटल विस्तार और सऊदी अरब में अपना कारोबार बढ़ाने पर करेगी। वित्त वर्ष 2024 में परिचालन से कंपनी की आय 6,480 करोड़ रुपये तथा शुद्ध घाटा 321 करोड़ रुपये रहा।

वर्ष 2010 में स्थापित कंपनी ने पिछली बार 2018 में निवेशकों से पैसा जुटाया था। मार्केट इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के अनुसार कंपनी का मूल्यांकन लगभग 2.8 अरब डॉलर आंका जा रहा है जो 2023 में इसके 2.7 अरब डॉलर के मूल्यांकन लगभग जितना ही है।

फर्स्टक्राई के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुपम माहेश्वरी ने कहा कि निवेशकों और बैंकरों के साथ चर्चा के बाद और निवेशकों की रुचि के आधार पर मूल्यांकन पर निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पूंजी की जरूरत के आधार पर निर्गम आकार घटाया गया है।

एकम्स के आईपीओ को 50 गुना आवेदन मिले

एकम्स ड्रग्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ को मांग की तुलना में 50 गुना से ज्यादा आवेदन मिले। निर्गम के संस्थागत निवेशक हिस्से में 68 गुना, एचएनआई से 40 गुना और रिटेल श्रेणी में करीब 20 गुना आवेदन मिले। एकम्स ड्रग्स के आईपीओ में 680 करोड़ रुपये की ताजा कोष उगाही और 1,177 करोड़ रुपये की सेकंडरी शेयर बिक्री शामिल है। इस तरह कुल निर्गम आकार 1,857 करोड़ रुपये है।

आईपीओ की रकम का इस्तेमाल मुख्य तौर पर कर्ज चुकाने में किया जाएगा। आईपीओ के बाद उच्च कीमत पर एकम्स का मूल्यांकन 10,687 करोड़ रुपये होगा। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने परिचालन से 4,178 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो एक साल पहले के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि है।

हीरो फिनकॉर्प ने 3,668 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन सौंपा

दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा कंपनी हीरो फिनकॉर्प ने 3,668 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए अपना डीआरएचपी सौंप दिया है। आईपीओ में 2,100 करोड़ रुपये की ताजा कोष उगाही और 1,568 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी।

हिस्सेदारी बेच रहे शेयरधारकों में एएचवीएफ-2 होल्डिंग्स (अपोलो मैनेजमेंट), एपिस ग्रोथ, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और ऑटर शामिल हैं। इस समय हीरो फिनकॉर्प में हीरो मोटोकॉर्प की 39.56 प्रतिशत और प्रवर्तक मुंजाल परिवार की करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

1991 में शुरू हुई हीरो फिनकॉर्प हीरो मोटोकॉर्प के 2,000 रिटेल टचपॉइंट के जरिए मुख्य रूप से दोपहिया खरीदारों को ऋण सुविधा मुहैया कराती है।

First Published : August 1, 2024 | 10:28 PM IST