Categories: बाजार

निवेशकों ने मई में नहीं की बिकवाली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:11 AM IST

निवेशकों ने मई में बिकवाली नहीं की क्योंकि बेंचमार्क सेंसेक्स ने 2021 की सबसे बड़ी 6.5 फीसदी मासिक बढ़त दर्ज की। पिछले महीने के कमजोर प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए देसी बाजारों ने वैश्विक बाजारों के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया। भारत का बाजार पूंजीकरण भी माह के दौरान पहली बार 3 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। बेंंचमार्क निफ्टी फरवरी के अपने पिछले रिकॉर्ड के पार निकल गया। यह बढ़ोतरी व्यापक थी क्योंकि बीएसई व एनएसई की क्षेत्रीय सूचकांकों ने माह की समाप्ति हरे निशान के साथ की। स्मॉल और मिडकैप का उम्दा प्रदर्शन जारी रहा, हालांकि पिछले महीने के मुकाबले अंतर काफी घटा। 
 

First Published : May 31, 2021 | 9:14 PM IST