facebookmetapixel
Infosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Update: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजी

बजाज हाउसिंग फाइनेंस में निवेशकों का भरोसा बरकरार, विश्लेषकों ने दी थोड़ी मुनाफावसूली की सलाह

स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा कि निवेशकों को इस शेयर में कुछ समय तक निवेश बनाए रखना चाहिए।

Last Updated- September 16, 2024 | 10:15 PM IST
Stocks to buy today

Bajaj Housing Finance: विश्लेषकों ने कहा कि बजाज हाउसिंग की सूचीबद्धता कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति (जिसे बजाज ब्रांड का समर्थन है) पर निवेशकों के अटल भरोसे को दिखाती है। उन्होंने कहा कि बजाज हाउसिंग की स्थिर वृद्धि और उचित मूल्यांकन ने इसे निवेश के लिए काफी आकर्षक बना दिया।

स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा कि निवेशकों को इस शेयर में कुछ समय तक निवेश बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने बजाज समूह का वास्तव में एक लंबे अरसे बाद आईपीओ देखा है। बजाज हाउसिंग लंबी अवधि का दांव है और निवेशक इसमें कुछ समय तक बने रह सकते हैं क्योंकि इस शेयर में सकारात्मक रफ्तार तब तक बनी रह सकती है जब तक कि बाजार में खरीदारी का मनोबल बना रहेगा।

हालांकि हेम सिक्योरिटीज की वरिष्ठ शोध विश्लेषक आस्था जैन का मानना है कि आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशक करीब 150 रुपये के भाव पर आंशिक मुनाफावसूली कर सकते हैं लेकिन कहा कि बाकी बचे शेयरों में निवेश बनाए रखने से यह लंबी अवधि में परिसंपत्ति सृजक के तौर पर उभर सकता है।

बीएचएफएल बजाज फाइनैंस की सहायक कंपनी है जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा विविधता वाली एनबीएफसी में से एक है। पुणे मुख्यायल वाली बीएचएफएल आम लोगों और कंपनियों को घरों या वाणिज्यिक परिसंपत्ति की खरीद और दोबारा इसे दुरुस्त करने के लिए वित्त की पेशकश करती है।

साथ ही कंपनी कारोबार या व्यक्तिगत जरूरत के लिए संपत्ति के बदले कर्ज के साथ-साथ कारोबारी विस्तार के लिए कार्यशील पूंजी भी देती है। बीएचएफएल आवासीय या वाणिज्यिक संपत्तियों का निर्माण करने वाले डेवलपरों को भी वित्त मुहैया कराती है।

बीएचएफएल के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और कुल मिलाकर उसे 63.61 गुना आवेदन मिले थे।
यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी है जिसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 97,091 करोड़ रुपये है। साथ ही इसका सकल एनपीए काफी कम यानी 0.28 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.11 फीसदी है।

First Published - September 16, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट