facebookmetapixel
बेहतर तिमाही नतीजों से Phoenix Mills पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग की अपग्रेडStocks to Watch today: ICICI Pru AMC की लिस्टिंग आज; HCLTech, Airtel समेत ये शेयर रहेंगे फोकस मेंStock Market Today: वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत के आसारAI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पास

पी-नोट्स के जरिये बाजार में निवेश बढ़ा

Last Updated- December 12, 2022 | 2:26 AM IST

भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिए निवेश जून के अंत तक बढ़कर 92,261 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 37 माह का उच्चतम स्तर है। इससे भारतीय पूंजी बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढऩे का संकेत मिलता है।
भारतीय बाजार विनियामक सेबी के साथ पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) निवेशक अपने उन विदेशी ग्राहकों को पी-नोट जारी करते है जो भारत में अपना पंजीकरण कराए बिना यहां की प्रतिभूतियों में निवेश करना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहचान के मामले में पूरी जांच-परख की प्रक्रिया को पूरा करना होता है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार भारतीय बाजारो में पी-नोट्स के जरिए निवेश जून के अंत तक बढ़कर 92,261 करोड़ रुपये हो गया।
यह मई के अंत में 89,743 करोड़ रुपये, अप्रैल अंत में 88,447 करोड़ रुपये और मार्च अंत में 89,100 करोड़ रुपये था। जून अंत में पी-नोट्स के जरिए हुए कुल 92,261 करोड़ रुपये के निवेश में से 83,792 करोड़ रुपये शेयरों में निवेश किए गए। इसके अलावा 8,069 करोड़ रुपये ऋण प्रतिभूतियों और 392 करोड़ रुपये हाइब्रिड प्रतिभूतियों में डाले गए।    

First Published - July 24, 2021 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट