facebookmetapixel
पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!

अदाणी समूह के सौदों की जांच

Last Updated- January 27, 2023 | 11:09 PM IST
बाजार विशेषज्ञ संजीव भसीन की जांच कर रहा सेबी, SEBI is investigating market expert Sanjeev Bhasin
Shutterstock

बाजार नियामक सेबी ने अदाणी समूह के पिछले साल के सौदों की जांच बढ़ा दी है और वह शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का अध्ययन भी करेगा ताकि समूह के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को लेकर हो रही प्रारंभिक जांच में और कुछ जोड़ा जा सके। दो सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बुध‍वार को हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा था कि उसके पास अदाणी समूह की फर्मों में शॉर्ट पोजीशन है। साथ ही आरोप लगाया था कि समूह ने कम कराधान वाले बाहर के देशों का अनुचित इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट में कंपनी के उच्च कर्ज को लेकर भी चिंता जताई गई थी। इसके बाद भारत में सूचीबद्ध‍ अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की भारी बिकवाली हुई थी।

सूत्रों ने कहा, सेबी अदाणी समूह की सूचीबद्ध‍ कंपनियों द्व‍ारा हुए सभी लेनदेन की लगातार जांच कर रहा है। सेबी लगातार डिस्क्लोजर के लिए कह रहा है, जो सामान्य तौर पर वह नहीं करता है। इस बारे में जानकारी के लिए अदाणी समूह को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

इस हफ्ते अदाणी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि वह न्यूयॉर्क की इस कंपनी के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रहे
हैं। सेबी के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी नहीं की और कहा कि वह उन कंपनियों के विशिष्ट मसलों पर चर्चा नहीं करते, जिसकी जांच चल रही हो।

अदाणी समूह की तरफ से स्विटजरलैंड की होल्सिम लिमिटेड की भारत की अंबुजा सीमेंट व एसीसी सीमेंट की हिस्सेदारी के अधिग्रहण मामले में नियामक ने इस लेनदेन के लिए इस्तेमाल हुए विदेशी एसपीवी की जांच की है। समूह ने मई 2022 में अधिग्रहण की घोषणा के तहत किए गए खुलासे में इस एसपीवी के इस्तेमाल की बात कही थी। नियामक ने इस लेनदेन की फंडिंग में 17 विदेशी इकाइयों का शामिल होना पाया है।

नियामक ने इन इकाइयों को लेकर समूह से स्पष्टीकरण मांगा था, जब समूह ने पिछले साल नियामकीय मंजूरी के लिए सेबी से संपर्क किया था। सूत्रों ने कहा, ये जवाब नियामकीय जांच के दायरे में हैं।

अदाणी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब अदाणी एंटरप्राइजेज की 2.45 अरब डॉलर की द्वि‍तीयक शेयर बिक्री हो रही है। शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एफपीओ के इश्यू प्राइस से नीचे चला गया।

जुलाई में नियामक ने कम मशहूर मॉरीशस के ऑफशोर फंड की जांच शुरू की थी, जिसकी अदाणी समूह की सूचीबद्ध‍ कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है, जिससे संभवत: शेयर कीमतों को अपने मन मुताबिक किए जाने की चिंता पैदा हुई। उस समय नियामक की जांच न्यायाधिकार क्षेत्र से सूचना के अभाव के कारण प्रभावित हुई क्योंकि ये फंड दूसरे इलाके के हैं।

First Published - January 27, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट