facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

अदाणी समूह के सौदों की जांच

Last Updated- January 27, 2023 | 11:09 PM IST
बाजार विशेषज्ञ संजीव भसीन की जांच कर रहा सेबी, SEBI is investigating market expert Sanjeev Bhasin
Shutterstock

बाजार नियामक सेबी ने अदाणी समूह के पिछले साल के सौदों की जांच बढ़ा दी है और वह शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का अध्ययन भी करेगा ताकि समूह के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को लेकर हो रही प्रारंभिक जांच में और कुछ जोड़ा जा सके। दो सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बुध‍वार को हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा था कि उसके पास अदाणी समूह की फर्मों में शॉर्ट पोजीशन है। साथ ही आरोप लगाया था कि समूह ने कम कराधान वाले बाहर के देशों का अनुचित इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट में कंपनी के उच्च कर्ज को लेकर भी चिंता जताई गई थी। इसके बाद भारत में सूचीबद्ध‍ अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की भारी बिकवाली हुई थी।

सूत्रों ने कहा, सेबी अदाणी समूह की सूचीबद्ध‍ कंपनियों द्व‍ारा हुए सभी लेनदेन की लगातार जांच कर रहा है। सेबी लगातार डिस्क्लोजर के लिए कह रहा है, जो सामान्य तौर पर वह नहीं करता है। इस बारे में जानकारी के लिए अदाणी समूह को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

इस हफ्ते अदाणी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि वह न्यूयॉर्क की इस कंपनी के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रहे
हैं। सेबी के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी नहीं की और कहा कि वह उन कंपनियों के विशिष्ट मसलों पर चर्चा नहीं करते, जिसकी जांच चल रही हो।

अदाणी समूह की तरफ से स्विटजरलैंड की होल्सिम लिमिटेड की भारत की अंबुजा सीमेंट व एसीसी सीमेंट की हिस्सेदारी के अधिग्रहण मामले में नियामक ने इस लेनदेन के लिए इस्तेमाल हुए विदेशी एसपीवी की जांच की है। समूह ने मई 2022 में अधिग्रहण की घोषणा के तहत किए गए खुलासे में इस एसपीवी के इस्तेमाल की बात कही थी। नियामक ने इस लेनदेन की फंडिंग में 17 विदेशी इकाइयों का शामिल होना पाया है।

नियामक ने इन इकाइयों को लेकर समूह से स्पष्टीकरण मांगा था, जब समूह ने पिछले साल नियामकीय मंजूरी के लिए सेबी से संपर्क किया था। सूत्रों ने कहा, ये जवाब नियामकीय जांच के दायरे में हैं।

अदाणी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब अदाणी एंटरप्राइजेज की 2.45 अरब डॉलर की द्वि‍तीयक शेयर बिक्री हो रही है। शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एफपीओ के इश्यू प्राइस से नीचे चला गया।

जुलाई में नियामक ने कम मशहूर मॉरीशस के ऑफशोर फंड की जांच शुरू की थी, जिसकी अदाणी समूह की सूचीबद्ध‍ कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है, जिससे संभवत: शेयर कीमतों को अपने मन मुताबिक किए जाने की चिंता पैदा हुई। उस समय नियामक की जांच न्यायाधिकार क्षेत्र से सूचना के अभाव के कारण प्रभावित हुई क्योंकि ये फंड दूसरे इलाके के हैं।

First Published - January 27, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट